advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) ने यूपी पुलिस को फटकार लगाई है. यूपी पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स के पिता और भाई को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने परिवार की इच्छा के विरुद्ध एक महिला से शादी कर ली. इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई. इस पर दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने कहा, "यहां दिल्ली में इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी, आप यहां अवैध काम नहीं कर सकते. ये यूपी में चलता होगा यहां नहीं."
इस कपल ने कोर्ट में बताया था कि उन्होंने परिवार की इच्छा के खिलाफ बिना किसी दबाव में जुलाई में अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन अब उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. लड़के के पिता और भाई को उत्तर प्रदेश पुलिस साथ ले गई थी और एक महीने से उनका कुछ पता नहीं है.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि लड़की की मां की शिकायत के बाद लड़के के परिवार के सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गत 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)