Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 रेप पीड़िता का ‘टू फिंगर टेस्ट’ उसकी भावनाओं के साथ बलात्कार है!

रेप पीड़िता का ‘टू फिंगर टेस्ट’ उसकी भावनाओं के साथ बलात्कार है!

टू-फिंगर टेस्ट पर बैन के बावजूद बिहार में रेप पीड़िता की ये जांच उसके साथ अन्याय है.

कौशिकी कश्यप
भारत
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो: iStock)
i
प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो: iStock)
null

advertisement

रेप की पुष्टि के लिए कराया जाने वाला ‘टू फिंगर टेस्ट’ भले ही बैन कर दिया गया है, लेकिन बिहार में एक रेप पीड़िता को इस प्रतिबंधित प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. उसे एक-दो बार नहीं, बल्कि पांच बार मेडिकल जांच के लिए जाना पड़ा.

पूर्वी चंपारण की रहने वाली 17 वर्षीय रेप पीड़िता को मेडिकल के लिए पुलिस ने मोतिहारी सदर हॉस्पिटल भेजा था, जहां उसे सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित ‘टू फिंगर टेस्ट’ से 5 बार गुजरना पड़ा. बीते 13 जून को पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसे 18 जून को इलाज के लिए रामगढ़वा प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया था.

बैन होने के बावजूद इस तरह के टेस्ट से पीड़िता को गुजरना पड़ा, जो दर्शाता है कि तमाम लोगों ने इस परीक्षण के प्रति कई तरह की धारणाएं बना रखी हैं. सच पूछिए तो यह एक मानसिक प्रताड़ना है, जो रेप पीड़‍िता को अस्पताल पहुंचने के बाद दी जाती है. अब भी रेप, रेप पीड़िता और टू फिंगर टेस्ट से जुड़ी भ्रांतियां, धारणाएं लोगों के मन से हटी नहीं हैं. टू फिंगर टेस्ट पीड़िता को उतनी ही पीड़ा पहुंचाता है, जितना उसके साथ हुआ रेप.

इस मामले से ताज्जुब होता है कि मेडिकल साइंस की तरक्की के बावजूद पढ़े-लिखे अधिकारी, डाॅक्टर और आम जन इस विवादास्पद परीक्षण को ही विश्वसनीय मानते हैं.

क्या है ‘टू फिंगर टेस्ट’?

यह एक बेहद विवादास्पद परीक्षण है, जिसे वर्जिनिटी टेस्ट माना जाता है. इस टेस्ट में डॉक्टर्स महिला के प्राइवेट पार्ट में दो उंगलियां डालकर ये जानने की कोशिश करते हैं कि उसे कोई अंदरूनी चोट या जख्म तो नहीं हैं. प्राइवेट पार्ट के अंदर से सैम्पल लेकर उसकी स्लाइड बनाई जाती है. इस स्लाइड का लैब टेस्ट किया जाता है. इस टेस्ट में रेप पीड़िता के प्राइवेट पार्ट के लचीलेपन की भी जांच की जाती है. अंदर प्रवेश की गई उंगलियों की संख्या से डॉक्टर बताते हैं कि महिला ‘एक्टिव सेक्स लाइफ’ में है या नहीं या उसके साथ रेप की घटना हुई है या नहीं.

क्या कहता है सुप्रीम कोर्ट?

भारत में 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने टू फिंगर टेस्ट को बलात्कार पीड़िता के अधिकारों का हनन और मानसिक पीड़ा देने वाला बताते हुए खारिज कर दिया था. अदालत का कहना था कि सरकार को इस तरह के परीक्षण को खत्म कर कोई दूसरा तरीका अपनाना चाहिए.

जस्टिस जेएस वर्मा समिति ने भी इसकी तीखी आलोचना की थी. समिति ने 23 जनवरी, 2013 को अपनी रिपोर्ट में कहा, “सेक्स अपराध-कानून का विषय है, न मेडिकल डायग्नोसिस का. महिला की वजाइना के लचीलेपन का बलात्कार से कोई लेना-देना नहीं है” इसमें टू फिंगर टेस्ट न करने की सलाह दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ टेस्ट नहीं है, बल्कि बलात्कार पीड़िता के अधिकारों का उल्लंघन है. महिला अधिकार कार्यकर्ता और वकील फ्लेविया एग्नेस का कहना है,

अस्पतालों में क्या होना चाहिए, इसके बजाय अदालतों में क्या होता है, इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. इस मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट का इस्तेमाल सबूत के तौर पर होता है. हमारे न्यायाधीशों को सतर्क रहने की जरूरत है. सुनवाई के दौरान अदालतों में इसे सबूत के तौर पर पेश करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. रेप की घटनाओं पर फैसला कानून का होना चाहिए, न कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर.
फ्लाविया एग्नेस, महिला अधिकार कार्यकर्ता और वकील
  • इस परीक्षण की शुरुआत 1898 में एल थोइनॉट ने किया था. कहा गया कि इस टेस्ट के आधार पर सहमति के साथ बनाए गए सेक्स रिलेशन में हाइमन लचीलेपन की वजह से टूटता नहीं है, जबकि जबरन या रेप करने से यह टूट जाता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि प्राचीन काल में अफ्रीकी देशों में कौमार्य परीक्षण के लिये यह टेस्ट महिलाएं ही करती थीं.
  • पुलिस में भर्ती के लिए इंडोनेशिया में महिलाओं पर यह टेस्ट किया जाता है. दक्षिण एशियाई देशों के अलावा मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में भी यह टेस्ट किया जाता है.
  • इससे रेप पीड़िता का अपमान होता है और यह उसके अधिकारों का हनन भी है. कई बार असहमति के बावजूद उसे इस टेस्ट से गुजरना पड़ता है.
  • सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने इसके खिलाफ Change.org मुहिम चलाकर याचिका दायर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2016,04:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT