महाराष्ट्र: PUBG खेलने के चक्कर में 2 लोगों की मौत

PUBG दक्षिण कोरियाई ऑरिजिन का एक ऑनलाइन गेम है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: PUBG स्क्रीनशॉट)
i
null
(फोटो: PUBG स्क्रीनशॉट)

advertisement

महाराष्ट्र में मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम PUBG खेलने के दौरान दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम हिंगोली में हुई. उन्होंने बताया, ''मारे गए लोगों की पहचान नागेश गोरे (24) और स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) के रूप में हुई है. ये दोनों रेलवे ट्रैक के पास PUBG खेल रहे थे और हैदराबाद-अजमेर ट्रेन की चपेट में आ गए.''

PUBG दक्षिण कोरियाई ऑरिजिन का एक ऑनलाइन गेम है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोगों को इस गेम की लत लग जाती है और इसे खेलने वालों में हिंसक व्यवहार भी बढ़ जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात के सूरत में गिरफ्तार हुए थे PUBG खेलने वाले

हाल ही में गुजरात के राजकोट में पुलिस ने PUBG खेलने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. दरअसल गुजरात सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद राज्य के कई जिलों में PUBG को बैन कर दिया है.

राजकोट में 6 मार्च को PUBG को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन में कहा गया, ''हमारी जानकारी में आया है कि PUBG गेम युवाओं के अंदर हिंसक व्यवहार को बढ़ावा दे रहा है. इस गेम का युवाओं की पढ़ाई पर भी असर हो रहा है.'' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हम संदेश देना चाहते हैं कि PUBG बैन का नोटिफिकेशन सिर्फ कागज पर नहीं रहेगा.''

PUBG के लिए जालंधर में लड़के ने की चोरी

जालंधर में 15 साल के एक लड़के ने PUBG एक्सेसरीज खरीदने के लिए अपने पिता के अकाउंट से 50 हजार रुपये चुरा लिए थे. इस लड़के ने पिता के मोबाइल से अपने एक दोस्त को पैसे ट्रांसफर किए थे और इस पैसे से PUBG एक्सेसरीज खरीदी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT