advertisement
2000 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट केस में घिरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी ने आरोपों को गलत करार दिया है. वांटेड और ड्रग्स डीलिंग के आरोपी विकी गोस्वामी से अपने रिश्तों को लेकर उन्होंने न्यूज चैनल एबीपी को बुधवार को दिए इंटरव्यू में कहा कि “उससे मेरे फिजिकल रिश्ते नहीं हैं. वो ड्रग्स नहीं बेचता है. अगर वो ऐसा करता तो मैं उसे मार डालती.”
कुछ महीने पहले ठाणे के एक इलाके से करीब दो हजार करोड़ की कीमत का ड्रग्स बरामद हुआ था. इस मामले की जांच में ममता और उनके साथी इंटरनेशनल ड्रग माफिया विकी गोस्वामी का हाथ सामने आया.
विकी ड्रग्स डीलिंग के आरोप में दुबई में सजा काट चुका है. पिछले दिनों उसे केन्या में अरेस्ट किया गया था.
2000 करोड़ के ड्रग्स डीलिंग में शामिल होने के आरोप पर ममता ने कहा कि- आप मेरा बैंक स्टेटमेंट देखेंगे तो पाएंगे कि उसमें सिर्फ 25 लाख रुपए हैं. मेरे पासपोर्ट में सिर्फ केन्या और यूएई का वीजा लगा है. मैं अमेरिका नहीं गई. मेरी सारी इच्छाएं खत्म हो गई हैं.
ठाणे पुलिस के मुताबिक अमेरिका की ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (डीईए) ने विकी के ऑपरेशन की जानकारी दी थी, जिसमें वह प्राइम सस्पेक्ट था.
उस रैकेट में ममता भी शामिल थी. ममता महाराष्ट्र में ड्रग्स नेटवर्क के साथ बिजनेस डील करती थी. ममता दुबई, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका और यूएस में क्लाइंट से भी मिलती थी. आरोप है कि ये दोनों हवाला के जरिए ड्रग्स डीलिंग का पैसा दूसरे देशों में भेजते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)