Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या आतंकी हमला मामले में 4 दोषियों को उम्रकैद, एक बरी

अयोध्या आतंकी हमला मामले में 4 दोषियों को उम्रकैद, एक बरी

हमले के वक्त मारे गए थे पांच आतंकवादी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Babri Masjid-Ram Janmabhoomi Terror Attack Verdict: 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर में हमला करने वाले पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था
i
Babri Masjid-Ram Janmabhoomi Terror Attack Verdict: 5 जुलाई 2005 को राम जन्मभूमि परिसर में हमला करने वाले पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था
(फोटो : विक्रांत दुबे/ क्विंट हिंदी)

advertisement

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में पांच जुलाई 2005 को हुए आतंकी हमले के मामले में कोर्ट ने पांच आरोपियों में से चार को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है, जबकि एक को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है.

सेंट्रल जेल नैनी में बंद मोहम्मद अजीज को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. वहीं, डॉ. इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नफीस, आसिफ इकबाल उर्फ फारूक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

जेल में बनी अस्थायी कोर्ट

इस मामले की सुनवाई के लिए सुरक्षा कारणों से प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल में अस्थायी स्पेशल कोर्ट बनाई गई थी. यहीं आतंकी हमले के पांचों आरोपी बंद हैं. स्पेशल जज दिनेश चंद्र की कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस 11 जून को पूरी हो गई थी. इस मामले में कुल 63 गवाहों के बयान दर्ज किए गए. 57 गवाहों को अभियोजन पक्ष ने पेश किया था जबकि छह गवाहों को कोर्ट ने तलब किया था.

प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल में अयोध्या आतंकी हमले की सुनवाई के लिए बनी अस्थायी स्पेशल कोर्ट(फोटो : विक्रांत दुबे/ क्विंट हिंदी)
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से कराए गए इस हमले में सुरक्षा बलों ने पांचआतंकियों को मार गिराया था. जबकि एक टूरिस्ट गाइड रमेश कुमार पांडेय और एक महिला शान्ति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ और पीएसी के सात जवान गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे.

इस मामले में जांच के बाद आतंकियों की मदद के आरोप में जांच एजेंसियों ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. नैनी सेन्ट्रल में बंद पांचों अभियुक्तों के नाम हैं:

  • डॉ इरफान
  • मोहम्मद शकील
  • मोहम्मद नसीम
  • मोहम्मद अजीज
  • आसिफ इकबाल उर्फ फारुख

इनमें से चार आरोपी जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर और डॉ इरफान यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आतंकी हमले के बाद मारे गए आतंकियों के पास से बगैर सिम का एक मोबाइल, पांच एके 47 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर, चाइनीज पिस्टल और कारतूस घटनास्थल से बरामद हुए थे. इस मामले में 11वीं वाहिनी पीएसी के दल नायक कृष्ण चन्द्र सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के 8 दिसम्बर 2006 के आदेश पर फैजाबाद से इलाहाबाद की जिला अदालत में ट्रांसफर कर दी गई थी.

जिसके बाद सुरक्षा कारणों से मामले की सुनवाई नैनी सेंट्रल जेल में बनायी गई स्पेशल कोर्ट में ही चल रही थी. फैसले के मद्देनजर प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2019,03:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT