advertisement
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2017 में कुल 206 आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 75 दूसरे लोगों को हिंसा की विचारधारा छुड़वा कर सामान्य जिंदगी जीने के लिए किया. जम्मू-कश्मीर स्टेट पुलिस चीफ (डीजीपी) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक वैद ने बताया कि 2017 के दौरान जम्मू-कश्मीर में शुरू किए गए 'ऑपरेशन ऑल आउट' को लेकर लोगों में कई गलतफहमियां थीं.
उन्होंने कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह अभियान केवल आतंकियों को मार गिराने के लिए ही नहीं बल्कि उन्हें हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी शुरू किया गया था."
वैद ने यह भी जानकारी दी कि राज्य पुलिस ने सार्वजनिक सुक्षा अधिनियम के तहत 34 लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थो के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
हालांकि डीजीपी ने यह जानकारी नहीं दी कि एक साल के भीतर हमारे कितने जवान शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- नए साल से एक दिन पहले CRPF कैम्प पर हमला, पांच जवान शहीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)