Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 जम्मू-कश्मीर: 12 महीनों में 206 आतंकियों का हुआ खात्मा

जम्मू-कश्मीर: 12 महीनों में 206 आतंकियों का हुआ खात्मा

2017 में जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन ऑल आउट’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
2017 में जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन ऑल आउट’
i
2017 में जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन ऑल आउट’
(फोटोःReuters)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2017 में कुल 206 आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 75 दूसरे लोगों को हिंसा की विचारधारा छुड़वा कर सामान्य जिंदगी जीने के लिए किया. जम्मू-कश्मीर स्टेट पुलिस चीफ (डीजीपी) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक वैद ने बताया कि 2017 के दौरान जम्मू-कश्मीर में शुरू किए गए 'ऑपरेशन ऑल आउट' को लेकर लोगों में कई गलतफहमियां थीं.

उन्होंने कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह अभियान केवल आतंकियों को मार गिराने के लिए ही नहीं बल्कि उन्हें हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी शुरू किया गया था."

इस साल, हमने 206 आतंकियों को मार गिराया और साथ ही हम 75 युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने में कामयाब रहे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे. इनके अलावा, सात युवा ऐसे थे जो अपने परिवारों के प्रति समर्थन को देखकर हथियार त्यागकर वापस आ गए.
एसपी वैद, पुलिस महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

34 के खिलाफ नशीले पदार्थ का दुरुपयोग करने का मामला

वैद ने यह भी जानकारी दी कि राज्य पुलिस ने सार्वजनिक सुक्षा अधिनियम के तहत 34 लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थो के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

हालांकि डीजीपी ने यह जानकारी नहीं दी कि एक साल के भीतर हमारे कितने जवान शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- नए साल से एक दिन पहले CRPF कैम्प पर हमला, पांच जवान शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT