Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में:रिपोर्ट

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में:रिपोर्ट

वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020 से सामने आई जानकारी 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

दुनिया के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में हैं. इतना ही नहीं, दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी शहरों की लिस्ट में टॉप पर है. स्विस संगठन आईक्यू एयर की ओर से तैयार और मंगलवार को जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020 से यह जानकारी सामने आई है.

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है, लेकिन सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 10वें नंबर पर है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत प्रमुखता से दिख रहा है और विश्व के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 वहीं के हैं.’’

दिल्ली के अलावा 21 और शहर ये हैं:

  • उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फरनगर
  • राजस्थान में भिवाड़ी
  • हरियाणा में फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, रोहतक और धारुहेड़ा
  • बिहार में मुजफ्फरपुर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर चीन का शिंजियांग है. उसके बाद शीर्ष 10 में से नौ शहर भारत के हैं.

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है. उसके बाद बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ और भिवाड़ी का नंबर आता है. 

इन शहरों में प्रदूषण का स्तर पीएम2.5 के आधार पर मापा गया है.

भारत में प्रदूषण के मुख्य कारक कौन से हैं?

परिवहन, भोजन पकाने के लिए ईंधन जलाना, बिजली उत्पादन, उद्योग-धंधे, विनिर्माण कार्य, कचरा जलाना और समय-समय पर पराली जलाया जाना, भारत में प्रदूषण के मुख्य कारक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘भारत के शहरों में पीएम2.5 प्रदूषकों का सबसे बड़ा स्रोत परिवहन क्षेत्र है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT