Home News India तस्वीरों में: 26/11 का वो हमला जिसने आतंक का चेहरा बदल कर रख दिया
तस्वीरों में: 26/11 का वो हमला जिसने आतंक का चेहरा बदल कर रख दिया
इन तस्वीरों में डर, गम, गुस्सा, बेचारगी सब कैद है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
ताज होटल की खिड़की से बाहर निकालने की गुहार लगाता एक टूरिस्ट
(फोटो: Reuters)
✕
advertisement
26 नवंबर. तारीख की पेशानी पर ये दिन हर साल किसी शिकन की तरह उभरता है. साल 2008 में इसी दिन मुंबई को बंधक बनाकर पूरे तीन दिन आतंक का खूनी खेल खेला गया. लश्कर के 10 आतंकियों ने होटल ताज महल, ओबेरॉय, सीएसटी रेलवे स्टेशन समेत तमाम जगहों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. करीब 170 लोग इस हमले में मारे गए. तस्वीरों के जरिए समझते हैं कि आखिर उस एक दिन में मुंबई को क्या कुछ खोना पड़ा.
मुंबई में ताज होटल के बाहर आतंकी हमले के दौरान पत्रकार(फोटो: Reuters)
होटल से बाहर निकलने की कोशिश करती विदेशी टूरिस्ट(फोटो: Reuters)
मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमले के बाद लगी आग(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ताज होटल के बाहर पोजीशन लिए हुए कमांडो(फोटो: Reuters)
ताज होटल के बाहर गोलीबारी के बीच कवरेज करते पत्रकार(फोटो: Reuters)
होटल का निरीक्षण करते हुए पुलिसवाले(फोटो: Reuters)
अपने रिश्तेदार को खोने के बाद रोती महिला(फोटो: Reuters)
ताज महल होटल से महिला को बाहर निकालते एनएसजी के कमांडो(फोटो: Reuters)
ये भी देखें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)