Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र सरकार में अगले साल तक होगी करीब 3 लाख नौकरियों की भरमार

केंद्र सरकार में अगले साल तक होगी करीब 3 लाख नौकरियों की भरमार

सभी मंत्रालयों में आएंगे मौके, यूनियन बजट के बाद लगाया जा रहा है अनुमान.

द क्विंट
भारत
Updated:
 (फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

अमेरिका की वीजा नीतियों को लेकर हो रहे विवाद के बीच एक खबर आपका दिल खुश कर सकती है. अगले साल तक केंद्र सरकार करीब 3 लाख नौकरियां लाने वाली है. फाइनेंस मिनिस्टर के बजट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि 2018 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 35.67 लाख होने का अनुमान है जो 2016 की 32.84 लाख संख्या के मुकाबले 2.83 लाख अधिक है.

सभी मंत्रालयों में बढ़ेंगे लोग

गृह मंत्रालय 2018 में अपने कर्मचारियों की संख्या 6,076 बढ़ाकर 24,778 करेगा. अगले साल तक पुलिस विभागों में करीब 1.06 लाख भर्तियां की जाएंगी ताकि इनकी संख्या को बढ़ाकर 11,13,689 तक पहुंचाया जा सके. 2016 के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के तहत विभिन्न पुलिस विभागों में कुल कर्मचारी संख्या 10,07,366 है.

विदेश मंत्रालय में भी मौका

दस्तावेज के अनुसार विदेश मंत्रालय भी अपने कार्यबल में 2109 लोगों की बढ़ोतरी कर सकता है. वर्ष 2016 के आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या अभी 9,294 है. इसी प्रकार केंद्र सरकार के नए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में भी 2,027 नौकरियां आने का अनुमान है.

'युवाओं को कुशल बनाने पर जोर'

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार का जोर रोजगार के बजाय युवाओं को अधिक रोजगारपरक बनाने पर है. इसलिए कौशल विकास मंत्रालय का भी गठन किया गया है. यह अधिक युवाओं को उद्यमी बनाएगा और बदलती जरूरतों के हिसाब से उन्हें नौकरी के लिए तैयार करेगा.’’ दस्तावेज के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय, डाक विभाग, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय समेत केंद्र सरकार के कई विभागों में नौकरियां आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2017,07:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT