छत्तीसगढ़: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की

द क्विंट
भारत
Published:
सांकेतिक तस्वीर 
i
सांकेतिक तस्वीर 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षाबलों ने तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से एक AK-47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक SLR रायफल और कई अन्य हथियार बरामद मिला है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजनांदगांव जिले के खड़गांव थाना इलाके के कोपेनकडका गांव के जंगल में ज्वॉइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य महेश, पल्लेमाडी लोकल आर्गेनाइजेशन स्क्वाड के कमांडर राकेश और डिप्टी कमांडर रंजीत के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि महेश और राकेश पर पांच-पांच लाख और रंजीत पर तीन लाख रुपए का इनाम था. तीनों नक्सली बस्तर क्षेत्र के थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्वॉइंट टीम को मानपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. पुलिस की टीम जब रात में कोपेनकडका गांव के जंगल में पहुंची, तब नक्सलियों ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 3 नक्सली मार गये और कुछ नक्सली वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के पास से एक AK-47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक SLR रायफल और कई अन्य हथियार बरामद किए गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT