advertisement
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन में 3 जवान शहीद हो गए हैं. सेना के सुत्रों के मुताबिक 48 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से हिमस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं. 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान के गायब होने की खबर है.
वहीं गांदरबल जिले के ऊंचाई वाले इलाके में हुए हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. मंगलवार को तीन अन्य शव मिले हैं. खबरों के मुताबिक, गांदरबल जिले के कल्लन क्षेत्र में सोमवार रात हिमस्खलन की चपेट में आने से आठ स्थानीय लोगों का एक दल बर्फ के नीचे दब गया था. बचाव दल तुरंत राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंचा और तीन लोगों को बचा लिया गया. हालांकि, बाकी के पांच लोग का कोई पता नहीं चल पाया था.
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी की वजह से कई लोगों ने जान गंवाई हैं. 3 दिसंबर को भी उत्तरी कश्मीर में हिमस्खलन में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे.
बांदीपोरा जिले में भी सोमवार को हिमस्खलन के कारण कुछ मकानों को नुकसान हुआ था. ऐवलॉन्च की घटना में फंसे 5 लोगों को सेना और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू किया था.
ये भी पढ़ें- LOC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़, 2 जवान शहीद
वहीं नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई और छह अन्य को बचा लिया गया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात साढ़े आठ बजे घाटी के नौगाम सेक्टर में हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)