advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में गुरुवार देर रात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान सुहैल अहमद राथर के रूप में हुई है. कश्मीर पुलिस के मुताबिक, राथर 14 दिसंबर को जेवान में एक पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले में शामिल था, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
एक दिन पहले ही आतंकवादी मारे गए थे.
बता दें कि एक दिन पहले ही कुलगाम और अनंतनाग में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षा बलों ने दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित 6 आतंकवादियों को मार गिराया था, वो आतंकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.
मुठभेड़ के दौरान एक एम4 राइफल और उसकी 7 मैगजीन, 2 एके सीरीज राइफलें और उसकी 2 मैगजीन, एक पिस्तौल और उसकी 2 मैगजीन, 3 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)