Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल के कॉलेज में नहीं फहराया गया पाकिस्तानी झंडा, चल रही झूठी खबर

केरल के कॉलेज में नहीं फहराया गया पाकिस्तानी झंडा, चल रही झूठी खबर

जांच अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया वीडियो के वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
MSF के झंडे को पाकिस्तान का बताकर फैलाई जा रही है फेक न्यूज
i
MSF के झंडे को पाकिस्तान का बताकर फैलाई जा रही है फेक न्यूज
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

केरल के कोझिकोड के एक कॉलेज के 30 छात्रों पर पाकिस्तानी झंडा लहराने का आरोप है. सिल्वर आर्ट्स कॉलेज के इन छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, साथ ही कॉलेज प्रशासन ने 6 छात्रों को निलंबित भी कर दिया है. ये खबर लगभग हर चैनल पर चली. लेकिन सच ये है कि छात्रों ने पाकिस्तानी झंडा फहराया ही नहीं.

बता दें कि छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम स्टूडेंट्स फ्रंट ने अपने संगठन का झंडा फहराया जो कि पाकिस्तान के झंडे से मिलता जुलता है. और इसी को लेकर विवाद पैदा हुआ.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैंपस में छात्र चुनाव प्रचार कर रहे हैं और एक बड़ा झंडा लहरा रहे हैं . ये वीडियो 27 अगस्त का है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पाकिस्तान का नहीं है झंडा

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की छात्र इकाई एमएसएफ ने इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कहा है कि इस विवाद में जिस झंडे की बात हो रही है वो उनके संगठन का है. वहीं जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि वीडियो में जो झंडा दिखाई दे रहा है उस झंडे में एमएसएफ का लोगो नहीं था. साथ ही वो मानक आकार में भी नहीं था.

जांच अधिकारी ने बताया कि, ‘‘ये घटना वीडियो फुटेज के वायरल होने के बाद प्रकाश में आया. गैर-कानूनी तरीके से जमा होने और बलवा कराने के आशय से भड़काने समेत कई आरोपों के लिए मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आईपीसी की धारा 153, धारा 143 और धारा 147 के समेत अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यहां देखें वीडियो:

फेक न्यूज हो रही वायरल

वीडियो के वायरल होने और पुलिसिया कार्रवाई के बाद कुछ मीडिया हाउस ने भी यही खबर चलाई कि पाकिस्तानी झंडा ही लहराया गया है. इस खबर में ये भी नहीं कहा गया कि पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान और MSF के झंडे का फर्क

पाकिस्तान का झंडा(बाईं ओर) और एमएसएफ का झंडा(दाईं ओर)(फोटो: facebook)

पाकिस्तान के झंडे में सफेद वाला हिस्सा बाईं तरफ होता है, वहीं एमएसएफ के झंडे में सफेद वाला हिस्सा नीचे होता है. साथ ही पाकिस्तान के झंडे में चांद-सितारा करीब-करीब बीच में होता है और एमएसएफ के झंडे में चांद सितारा बाईं तरफ होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Sep 2019,09:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT