Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ: पूर्व मंत्री के गाड़ी से मिले 30 लाख के पुराने नोट

लखनऊ: पूर्व मंत्री के गाड़ी से मिले 30 लाख के पुराने नोट

पूर्व मंत्री की गाड़ी से रुपयों के साथ एक रिवॉल्वर भी मिला

विक्रांत दुबे
भारत
Published:
पूर्व मंत्री की गाड़ी से मिले लाखों रुपये के पुराने नोट
i
पूर्व मंत्री की गाड़ी से मिले लाखों रुपये के पुराने नोट
(प्रतीकात्मक तस्वीर: Reuters)

advertisement

एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट को बंद हुए करीब 8 महीने बीत चुके हैं. फिर भी अभी पुराने नोटों को बदलने के जुगाड़ तलाशे जा रहे है. मंगलवार को पुलिस ने लखनऊ में एक गाड़ी से 1 हजार और पांच सौ के 30 लाख  के पुराने नोट बरामद किये हैं. इतना ही नहीं पुलिस को गाड़ी से एक रिवॉल्वर भी मिला है.

छानबीन के बाद गाड़ी के ड्राइवर मूबिन ने बताया कि ये रुपए पिछली उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा के हैं. मल्होत्रा, अखिलेश सरकार में परिवार कल्याण मंत्री रह चुके हैं.

गोमती नगर में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक एसयूवी को पुलिस ने रोका लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी, हालांकि पुलिस ने गाड़ी को घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है, साथ ही जांच में जुटी है कि पुराने नोट कहां ले जाये जा रहे थे.
दीपक कुमार, एसएसपी, लखनऊ

पूर्व मंत्री की सफाई

इस मामले में गिरफ्तार ड्राइवर के मालिक पूर्व मंत्री रविदास का कहना है कि ड्राइवर मूबिन तीन साल से उनके यहां काम कर रहा है, लेकिन बरामद नोट से उनका कोई वास्ता नहीं है. उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने रिवॉल्वर को अपना बताया है, जिसे वो बेंगलुरु जाते समय लखनऊ एयरपोर्ट पर मूबिन को घर रखने के लिये दे गए थे.

यह भी पढ़ें:

नोटबंदी: RBI की जानकारी संतोषजनक नहीं, अब नई रिपोर्ट का इंतजार!

नोटबंदी से अलगाववादियों व नक्सल गतिविधियों पर लगी लगाम: अरुण जेटली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT