Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान:SA से आए 4 लोग संक्रमित,इनसे मिले दोनों डोज ले चुके 4 और लोग भी पॉजिटिव

राजस्थान:SA से आए 4 लोग संक्रमित,इनसे मिले दोनों डोज ले चुके 4 और लोग भी पॉजिटिव

इन लोगों को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग को लिए सैंपल भेजे गए हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दक्षिणी अफ्रीका में आया 32 म्यूटेशन वाला ओमिक्रॉन, WHO ने बताया वेरिएंट ऑफ कंसर्न</p></div>
i

दक्षिणी अफ्रीका में आया 32 म्यूटेशन वाला ओमिक्रॉन, WHO ने बताया वेरिएंट ऑफ कंसर्न

(प्रतीकात्मक फोटो: Pixabay)

advertisement

ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से आए एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल ये लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. इन लोगों को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग को लिए सैंपल भेजे गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का पहला केस मिलने के 9 दिन बाद ही गुरुवार को कर्नाटक में इस वैरिएंट के दो केस सामने आने के बाद राजस्थान में भी चिंता बढ़ गई है. प्रदेश में 7 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए एक परिवार के 4 लोग पॉजिटिव आए हैं. इनमें दंपति समेत उनकी दो बच्चियां जिनकी उम्र 8 और 15 साल की है पॉजिटिव मिले हैं.

ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि जयपुर के आदर्श नगर में जिन 12 रिश्तेदारों से दक्षिण अफ्रीका से आया यह परिवार मिला उनमें से भी 5 लोग पॉजिटिव आए हैं, इनमें एक 16 साल का बच्चा भी है. बच्चों को छोड़कर सभी वयस्कों को टीके की दोनों डोज लगी हैं. उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और हालत गंभीर नहीं है. सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन किया गया है. अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इनके सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि इनमें ओमिक्रॉन है या नहीं.

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि द. अफ्रीका से लौटे परिवार को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बता दें कि यह परिवार 25 नवंबर को अफ्रीका से लौटा था. इसके बाद आदर्श नगर में रिश्तेदारों से मिला था. बुधवार को आदर्श नगर में रहने वाले परिवार का एक व्यक्ति संक्रमित आया फिर सभी की जांच की गई.

राजस्थान में लगातार कोरोना के केस में बढ़ाेतरी हो रही है, नवंबर में करीब 365 केस अब तक आ चुके हैं, इनमें जयपुर सबसे हॉट स्पॉट बना हुआ है. वहीं लगातार बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार को भी 21 पॉजिटिव केस सामने आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2021,09:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT