J&K: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद 

36 घंटे बाद खत्म हुआ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन

द क्विंट
भारत
Published:
एनकाउंटर के दौरान सेना के जवान ( फाइल फोटो: PTI)  
i
एनकाउंटर के दौरान सेना के जवान ( फाइल फोटो: PTI)  
null

advertisement

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों से सुरक्षाबलों का मुठभेड़ 36 घंटे बाद खत्म हुआ. इस मुठभेड़ में सेना रविवार को 4 आतंकियों को मार गिराया. अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए हैं.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को ये अभियान शुरू हुआ, जब आतंकवादियों का एक जत्था भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था.

मुठभेड़ के दौरान रविवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि भारत का एक जवान शहीद हुआ. सेना ने शनिवार को ही दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जबकि दो जवानों की भी मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT