Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: ED के हेडक्वार्टर में मिले 5 कोरोना संक्रमित, बिल्डिंग सील

दिल्ली: ED के हेडक्वार्टर में मिले 5 कोरोना संक्रमित, बिल्डिंग सील

बिल्डिंग को शुक्रवार को ही सेनेटाइज किया गया था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हेडक्वार्टर में कोरोना के पांच मामले सामने आने के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. इस बिल्डिंग को एक दिन पहले ही सेनेटाइज किया गया था. बता दें ईडी का हेडक्वार्टर खान मार्केट में स्थित है.

बता दें दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक राजधानी में 26,334 केस आ चुके हैं. इनमें से 708 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10,315 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 15,311 सक्रिय मामले हैं.

दिल्ली में बढ़ाया गया लॉकडॉउन

देश में लॉकडॉउन से छूट के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल ने प्रदेश में लॉकडॉउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया था. उन्होंने लोगों से शुक्रवार तक लॉकडॉउन के संबंध में सुझाव भी मांगे थे.

देश में जारी कोरोना का कहर

भारत में कोरोना का कहर हर गुजरते दिन के साथ बड़ा सितम ढा रहा है. आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2,36,657 पहुंच चुकी है. इनमें 6,642 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं. इस तरह देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,15,942 है. अकेले महाराष्ट्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 80,229 हो चुकी है. इसमें से 2,849 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें ये भी: भारत में इटली से ज्यादा कोरोना केस,बना छठवां सबसे संक्रमित देश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT