LOC पर भारत ने 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखापर भारतीय सेना द्वारा रात भर की गई जवाबी कार्रवाई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 प्रतीकात्मक तस्वीर- LoC पर तैनात एक भारतीय जवान
i
प्रतीकात्मक तस्वीर- LoC पर तैनात एक भारतीय जवान
(फोटो: रॉयटर्स) 

advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखापर भारतीय सेना द्वारा रात भर की गई जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए. यह जानकारी सुरक्षा सूत्रों से मिली. सूत्रों ने कहा-

पाकिस्तान ने गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मनकोट सेक्टर में नागरिकों और उनकी सुविधाओं को निशाना बनाते हुए बिना वजह गोलीबारी शुरू कर दी

सूत्रों ने आगे बताया कि, "पाकिस्तान की सेना द्वारा नागरिक सुविधाओं को लक्ष्य बना कर किए गए अंधाधुंध गोलीबारी में नागरिक संपत्ति को नुकसान हुआ. उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन घायल हो गए। उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए गए हैं. दोनों तरफ से 2 घंटे तक गोलीबारी हुई.

इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने कई बार साल 1999 में दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है. जम्मू एवं कश्मीर में जनवरी 2020 से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा 3200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 30 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT