Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंबाला पहुंचे पांचों राफेल लड़ाकू विमान, रक्षामंत्री ने किया ट्वीट

अंबाला पहुंचे पांचों राफेल लड़ाकू विमान, रक्षामंत्री ने किया ट्वीट

भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए फ्रांस से 5 बेहद खतरनाक राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचने ही वाले हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ट्विटर/India In France)
i
null
(फोटो: ट्विटर/India In France)

advertisement

भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए फ्रांस से 5 बेहद खतरनाक राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचने ही वाले हैं. जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वहां रहेंगे. एयरफोर्स की तरफ से इनके स्वागत के लिए तैयारियां की गई हैं. ये पांचों राफेल अंबाला के एयरबेस पर उतरेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

रक्षामंत्री ने किया ट्वीट

पांच राफेल विमानों के अंबाला पहुंचने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर कहा कि ये भारत की मिलिट्री हिस्ट्री के लिए एक नए युग की शुरुआत है. इन मल्टीरोल एयरक्राफ्ट्स से भारतीय वायुसेना की क्षमता में एक बड़ा बदलाव आएगा. राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि अगर आज किसी को भी भारतीय वायुसेना की इस नई ताकत से चिंता है, ये वो लोग होने चाहिए जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने की कोशिश करते हैं.

अंबाला एयरबेस पहुंचे पांचों राफेल लड़ाकू विमान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय एयरबेस में आ चुके हैं

हरियाणा के अंबाला शहर में एक हवाई अड्डे पर पांच राफेल विमानों के उतरने से कुछ घंटे पहले स्थानीय प्रशासन ने कई आदेश जारी किया, इसमें वायुसेना संपत्ति और राफेल हवाई जहाजों की फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया, साथ ही सुरक्षा को भी बढ़ाया गया. यहां तक कि मीडियाकर्मियों के लिए राफेल विमान के वीडियो और तस्वीरें लेने को भी वर्जित किया गया है.

एक आदेश में कहा गया है,

“वायु सेना स्टेशन के आसपास के इलाकों में असामाजिक तत्वों की आवाजाही और इस इवेंट के दौरान आसपास के गांवों के घरों से तस्वीरें लेने वाले मीडियाकर्मियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह सुरक्षा को खतरे में डाल देगा।”

हरियाणा: भारत वायुसेना (IAF) के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज अंबाला पहुंचेगा, अंबाला एयरबेस के करीब 4 गांवों में धारा 144 लगाई गई है. लैंडिंग के दौरान लोगों का छतों पर इकट्ठा होना और फोटोग्राफी करने पर रोक है.

राफेल विमानों को भारत लेकर आने के लिए एयरफोर्स के चुनिंदा पायलट्स को फ्रांस भेजा गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी भी शामिल हैं. उन्होंने इससे पहले इन फाइटर जेट्स को उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. अब पांच में से एक राफेल को त्रिपाठी अपने देश लेकर आ रहे हैं.

Published: 29 Jul 2020,09:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT