advertisement
भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए फ्रांस से 5 बेहद खतरनाक राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचने ही वाले हैं. जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया वहां रहेंगे. एयरफोर्स की तरफ से इनके स्वागत के लिए तैयारियां की गई हैं. ये पांचों राफेल अंबाला के एयरबेस पर उतरेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पांच राफेल विमानों के अंबाला पहुंचने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर कहा कि ये भारत की मिलिट्री हिस्ट्री के लिए एक नए युग की शुरुआत है. इन मल्टीरोल एयरक्राफ्ट्स से भारतीय वायुसेना की क्षमता में एक बड़ा बदलाव आएगा. राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि अगर आज किसी को भी भारतीय वायुसेना की इस नई ताकत से चिंता है, ये वो लोग होने चाहिए जो हमारी क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने की कोशिश करते हैं.
पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय एयरबेस में आ चुके हैं
हरियाणा के अंबाला शहर में एक हवाई अड्डे पर पांच राफेल विमानों के उतरने से कुछ घंटे पहले स्थानीय प्रशासन ने कई आदेश जारी किया, इसमें वायुसेना संपत्ति और राफेल हवाई जहाजों की फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया, साथ ही सुरक्षा को भी बढ़ाया गया. यहां तक कि मीडियाकर्मियों के लिए राफेल विमान के वीडियो और तस्वीरें लेने को भी वर्जित किया गया है.
एक आदेश में कहा गया है,
हरियाणा: भारत वायुसेना (IAF) के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल विमानों का पहला जत्था आज अंबाला पहुंचेगा, अंबाला एयरबेस के करीब 4 गांवों में धारा 144 लगाई गई है. लैंडिंग के दौरान लोगों का छतों पर इकट्ठा होना और फोटोग्राफी करने पर रोक है.
राफेल विमानों को भारत लेकर आने के लिए एयरफोर्स के चुनिंदा पायलट्स को फ्रांस भेजा गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी भी शामिल हैं. उन्होंने इससे पहले इन फाइटर जेट्स को उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. अब पांच में से एक राफेल को त्रिपाठी अपने देश लेकर आ रहे हैं.