advertisement
भारत में बीते कुछ सालों में 50 राष्ट्रीय स्मारक (50 National Monuments Missing) नष्ट हो गए हैं या उनकी वर्तमान स्थिति का फिलहाल पता नहीं लग पा रहा है. संस्कृति मंत्रालय ने इस बात की जानकारी संसद में दी है. यह स्मारक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के तहत आते थे और केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित थे.
यह बात "इश्यूज रिलेटिंग टू अंट्रेसेबल मोन्यूमेंट्स एंड प्रोटेक्शन ऑफ मोन्यूमेंट्स इन इंडिया" नाम की रिपोर्ट में कही गई है.
जो स्मारक गुम हुए हैं, उनमें 11 उत्तर प्रदेश में, जबकि 2-2 हरियाणा और दिल्ली में स्थित हैं. इसके अलावा असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसे धरोहल स्थल मौजूद हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को एक अधिकारी ने इन गुम हो चुके स्मारकों के बारे में बताया, "इन गुम हुए स्मारकों में कुछ मामले अभिलेखों के हैं, जिनकी कोई निश्चित स्थिति आज मौजूद नहीं है. उन्हें या तो अपनी जगह से हटा दिया गया होगा या वे नष्ट हो गए होंगे."
बता दें इन स्मारकों में से ज्यादातर की पहचान 1930, 40 और 50 के दशक में हुई थी. स्वतंत्रता के बाद भी ज्यादा जोर नए स्मारकों को खोजने पर रहा, ना कि पुरानों को संरक्षित करने पर.
पढ़ें ये भी: लाइव TV पर फाड़ी डिग्री- लड़कियों की शिक्षा के लिए तालिबान के सामने खड़ा प्रोफेसर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)