advertisement
देश भर में मानवाधिकार उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले जम्मू-कश्मीर से सामने आए हैं. साल 2012 से साल 2016 के बीच जितनी भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, उनमें से 49.5 फीसदी जम्मू-कश्मीर की हैं.
ये सारी शिकायतें सुरक्षाबलों के खिलाफ हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि साल 2012 से जनवरी 2016 के बीच सात राज्यों से कुल 186 शिकायतें आईं हैं. कश्मीर के अलावा छह राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा शामिल हैं.
सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत सवाल के जवाब में ये जानकारी मिली. आरटीआई का जवाब कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव के वेंकटेश नायक को मंत्रालय के सीपीआईओ से इस साल अप्रैल में मिला.
जवाब के मुताबिक, जनवरी 2016 तक इनमें से दो तिहाई से अधिक (127) शिकायतों का निपटारा किया जाने की बात कही गई. आंकड़ों में ये नहीं बताया गया कि ये शिकायतें सच या झूठ पाई गईं.
इन मामलों में सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी गई है.
नायक के अनुसार-
आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 117 मामलों में 6.47 करोड़ रुपये की मदद दी गई है.
-इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)