advertisement
जम्मू-कश्मीर प्रशासन जल्द ही कश्मीर संभाग के हर जिले में 50 पीसीओ खोलेगा, जहां से लोग मुफ्त में फोन कॉल कर सकेंगे. एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कश्मीर संभाग के आयुक्त बसीर अहमद खान ने बताया कि पीसीओ लगाने के लिए स्थानों की पहचान और दूसरी जरूरतों को पहले ही पूरा किया जा चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
उन्होंने बताया,
उन्होंने बताया कि आम जनता इन पीसीओ के जरिए मुफ्त फोन कॉल कर सकेगी. सरकार के इस कदम से आने वाले दिनों में घाटी में संचार की सुविधा बढ़ेगी.
बता दें, आर्टिकल 370 को बेअसर करने और जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के ऐलान के बाद से ही घाटी में मोबाइल सेवाएं ठप थीं. 5 अगस्त से इन सेवाओं के ठप होने के बाद 17 अगस्त को आंशिक रूप से लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई थीं. 4 सितंबर को लैंडलाइन सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई थीं. अब पोस्टपेड सेवाएं भी बहाल हो गई हैं.
कश्मीर घाटी में 72 दिनों की पाबंदी के बाद सभी नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कहा था कि,
घाटी में टेलीकॉम पाबंदियों का बचाव करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मोबाइल सेवाओं पर पाबंदी इसलिए लगाई गई थी, क्योंकि आतंकवादी मोबाइल सेवाओं का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहे थे. कश्मीरियों की सुरक्षा मोबाइल सेवाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: गवर्नर मलिक बोले-अब कश्मीर में लड़के-लड़कियां फोन पर बात कर पाएंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)