advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के भीतर कई तरह की खिचड़ी पकने की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन बीजेपी ने अब दलित वोटों को साधने के लिए असली खिचड़ी खिलाने का फैसला लिया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी की तरफ से आज रविवार को 5 हजार किलो खिचड़ी पकाई जा रही है. बीजेपी यहां 'भीम महासंगम' का आयोजन कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में खिचड़ी बांटी जाएगी.
बीजेपी ने 2019 चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में अब सियासत की आंच में खिचड़ी परोसने की यह कवायद भी दलितों के प्रति पार्टी का प्यार दिखाने की एक कोशिश है. इस खिचड़ी को बीजेपी ने 'समरसता खिचड़ी' का नाम दिया है. बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता इस खिचड़ी भोज का आनंद लेंगे.
'समरसता खिचड़ी' के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पिछले कुछ महीने में देश के 14 जिलों के दलित परिवारों से राशन इकट्ठा किया. जिसमें दाल, चावल और नमक शामिल है. इसी अनाज से खिचड़ी तैयार की जाएगी. एक विशालकाय बर्तन में एक साथ खिचड़ी पकाई जाएगी. यहां एक ही बर्तन में पांच हजार किलो खिचड़ी बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी तैयारी है. शेफ विष्णु मनोहर इस खिचड़ी को तैयार करेंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने लगभग तीन लाख दलितों के घरों से यह अनाज इकट्ठा किया है.
बीजेपी जहां हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा गरम रखे हुए है, वहीं अब दलितों को लुभाने के लिए खिचड़ी का प्रोग्राम बना है. खिचड़ी को गरीबों का भोजन माना जाता है, उधर गरीबों से ही मांगकर बीजेपी खिचड़ी पका रही है. ऐसे में कोशिश है कि दलित वोटर्स का झुकाव पार्टी की ओर बढ़ाया जाए. जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)