24 घंटे में कोरोना के 54044 नए केस, 717 लोगों की मौत

भारत में एक्टिव मामले 6 हफ्ते बाद अब 8 लाख से कम हो गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
क्या वाकई कोरोना का खतरा कम हो गया है?
i
क्या वाकई कोरोना का खतरा कम हो गया है?
(Photo: iStock)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी आई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 54,044 नए केस सामने आए हैं और 717 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 76,51,108 के करीब पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव केस 7,40,090 हैं और 67,95,103 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 46,790 नए मामले सामने आए, थे. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी थी. पिछले ढ़ाई महीने में कोरोनावायरस के मामलों में ये सबसे कम वृद्धि थी.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक्टिव मामले 6 हफ्ते बाद अब 8 लाख से कम हो गए हैं और गिरावट लगातार जारी है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा था कि देश के कुछ हिस्सों में सामुदायिक संक्रमण है.

वहीं देश में रिकवरी रेट 88.26 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT