advertisement
राजधानी दिल्ली(Delhi) में कोरोना वायरस(Covid19) के केस आए दिन बढ़ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 5481 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या 14889 है. कोरोना और ओमिक्रॉन(Omicron) के बढ़़ते मामलों के बीच आज 4 जनवरी को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.
बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 8 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 5481 नए मामले सामने आए एवं 3 मरीज़ों की मौत हुई है. सक्रिय मामले 14889 हैं और पॉजिटिविटी दर 8.37% है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार 4 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. राजधानी में नाइट कफ्यू पहले से ही लागू है. वींकेड कर्फ्यू के तहत अब पूरी दिल्ली शनिवार और रविवार को बंद रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)