advertisement
दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे देशभर में अलग-अलग जगहों पर लाखों लोग योग कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में हजारों लोगों के साथ योग करने पहुंचे. अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद हर साल 21 जून को International Yoga Day मनाया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पूरे देश और दुनिया में योगा डे मनाया जा रहा है. सभी लोग अपने-अपने शहर और गांवों में मिलकर योग कर रहे हैं. वहीं इस योगा डे पर कुछ ऐसा नजारा भी दिखा, जिससे साबित हो गया कि सिर्फ इंसान ही योग नहीं करते हैं. बीएसएफ के डॉग स्क्वॉड ने योग के कई आसन कर सभी को चौंका दिया.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, जयंत सिन्हा और पीयूष गोयल ने भी योग दिवस के मौके पर योगासन किए.
भारतीय सेना के जवानों ने हिमालय के नजदीक बनी पोस्ट पर योग किया. बर्फ से ढ़की पहाड़ियों के बीच सेना के जवान योग करते नजर आए.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया. राजनाथ सिंह ने राजपथ पर योग किया. उनके साथ यहां केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद दिखे.
योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में भी योग किया गया. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, मुझे खुशी हो रही है कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम यहां योग दिवस मना रहे हैं. यह कोई इवेंट नहीं है, बल्कि इसे हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए.
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय पार्क में पहुंचकर योग किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महा सचिव रामलाल भी मौजूद रहे.
भारतीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री में एक साथ योग किया. इन जवानों ने बर्फ पर 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया.
योग दिवस के मौके पर नए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद के बाहर योग किया. उनके साथ इस मौके पर कई और मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे.
भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस विराट में सैकड़ों लोगों ने योग किया. योग दिवस के मौके पर मुंबई के वेस्टर्न नेवल डॉकयार्ड में लोगों ने इस जहाज पर योग किया.
रांची के तारा ग्राउंड में पीएम मोदी पहुंचे हैं. यहां वो 40 हजार लोगों के साथ योग करने वाले हैं. योग से पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुनिया भर में स्थित सभी भारतीय मिशनों को अंतरराष्ट्रीय दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है और योग प्रोटोकॉल की शुरुआत पर स्क्रीनिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश सभी दूतावासों को भेज दिया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का यह पांचवा साल है और दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में इसमें भाग लेते हैं जिससे योग को दुनिया के कई हिस्सों तक पहुंचाने में मदद मिली है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड ने राजस्थान के जैसलमेर में रेत के टीलों पर 'योग इन ड्यून्स' कार्यक्रम का आयोजन कराया. इस कार्यक्रम में बॉर्डर पर तैनात जवान भारी संख्या में शामिल हुए. देखिए वीडियो-
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांचवें अतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि हर नागरिक को योग और प्रार्थना से अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने रांची में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘मैं भी अपना दिन योग और प्रार्थना से ही शुरू करता हूं. योग की शक्ति से रोग और परेशानियां भी दूर होती हैं. योग हमारे न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि हमारे मन और बुद्धि के लिए भी काफी फायदेमंद है.’’
दास ने कहा कि योग को कुछ सालों पहले तक ऋषि मुनियों की साधना और स्वस्थ जीवन का आधार माना जाता था. वर्तमान समय में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की रगों में योग प्रवाहित हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्व भर में नया आयाम दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार रात रांची पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मोदी गुरुवार रात दस बजे रांची पहुंचेंगे. उनका स्वागत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जून सुबह रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी भी योग दिवस के लिए तैयार हैं. शिल्पा ने सूरत में 3000 लोगों को योग के टिप्स दिए.
योग दिवस 2019 की थीम
हर साल योगा डे किसी ना किसी थीम पर मानाया जाता है.