Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Yoga Day 2019: भारत के साथ दुनियाभर में मना योग दिवस,PM ने किए आसन

Yoga Day 2019: भारत के साथ दुनियाभर में मना योग दिवस,PM ने किए आसन

पूरी दुनिया में हर साल 21 जून को मनाया जाता है योग दिवस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इंटरनेशनल योगा डे पर देशभर में लोगों ने किया योग
i
इंटरनेशनल योगा डे पर देशभर में लोगों ने किया योग
(फोटो: PTI)

advertisement

दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे देशभर में अलग-अलग जगहों पर लाखों लोग योग कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में हजारों लोगों के साथ योग करने पहुंचे. अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद हर साल 21 जून को International Yoga Day मनाया जाता है.

  • 21 जून को पांचवां योग दिवस
  • पूरी दुनिया में मनाया जाता है योग दिवस
  • 2015 से हुई थी योग दिवस की शुरुआत
  • पीएम मोदी 21 जून को रांची में करेंगे योग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

बीएसएफ के डॉग स्क्वॉड ने कर डाले कई योगासन

पूरे देश और दुनिया में योगा डे मनाया जा रहा है. सभी लोग अपने-अपने शहर और गांवों में मिलकर योग कर रहे हैं. वहीं इस योगा डे पर कुछ ऐसा नजारा भी दिखा, जिससे साबित हो गया कि सिर्फ इंसान ही योग नहीं करते हैं. बीएसएफ के डॉग स्क्वॉड ने योग के कई आसन कर सभी को चौंका दिया.

रवि शंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने किया योग

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, जयंत सिन्हा और पीयूष गोयल ने भी योग दिवस के मौके पर योगासन किए.

अमेरिकन एंबेसी में मनाया गया योग दिवस

जम्मू-कश्मीर: लद्दाख में योग करते लोग

हिमालय के नजदीक जवानों ने किया योग

भारतीय सेना के जवानों ने हिमालय के नजदीक बनी पोस्ट पर योग किया. बर्फ से ढ़की पहाड़ियों के बीच सेना के जवान योग करते नजर आए.

राजपथ पर योग करते राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया. राजनाथ सिंह ने राजपथ पर योग किया. उनके साथ यहां केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद दिखे.

(फोटो:ANI)

राष्ट्रपति बोले, योग दैनिक जीवन का हिस्सा

योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में भी योग किया गया. इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, मुझे खुशी हो रही है कि पिछले साल की तरह इस साल भी हम यहां योग दिवस मना रहे हैं. यह कोई इवेंट नहीं है, बल्कि इसे हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए.

(फोटो:ANI)

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया योग

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय पार्क में पहुंचकर योग किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महा सचिव रामलाल भी मौजूद रहे.

(फोटो:ANI)

आईटीबीपी जवानों ने माइनस 20 डिग्री में किया योग

भारतीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री में एक साथ योग किया. इन जवानों ने बर्फ पर 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया योग

योग दिवस के मौके पर नए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद के बाहर योग किया. उनके साथ इस मौके पर कई और मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे.

(फोटो:ANI)

फ्रांस दूतावास में भी योग

आईएनएस विराट पर सैकड़ों लोगों ने किया योग

भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस विराट में सैकड़ों लोगों ने योग किया. योग दिवस के मौके पर मुंबई के वेस्टर्न नेवल डॉकयार्ड में लोगों ने इस जहाज पर योग किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संबोधन के बाद लोगों के बीच योग करते पीएम

रांची के तारा ग्राउंड में पहुंचे पीएम

रांची के तारा ग्राउंड में पीएम मोदी पहुंचे हैं. यहां वो 40 हजार लोगों के साथ योग करने वाले हैं. योग से पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.

पीएम मोदी पहुंचे रांची, कल प्रभात तारा ग्राउंड में करेंगे योगा

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने पीएम का एयरपोर्ट पर किया स्वागत(फोटो: ANI)

अतंरराष्ट्रीय योग दिवस: स्क्रीनिंग के लिए पीएम का वीडियो संदेश सभी दूतावासों को भेजा गया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुनिया भर में स्थित सभी भारतीय मिशनों को अंतरराष्ट्रीय दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए कहा गया है और योग प्रोटोकॉल की शुरुआत पर स्क्रीनिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो संदेश सभी दूतावासों को भेज दिया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोहों का यह पांचवा साल है और दुनिया भर के लोग बड़ी संख्या में इसमें भाग लेते हैं जिससे योग को दुनिया के कई हिस्सों तक पहुंचाने में मदद मिली है.

मुंबई में मास्क पहनकर सेक्स वर्कर्स ने किया योगा

(फोटो: AP)
(फोटो: AP)
(फोटो: AP)

राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले रेत पर जवानों का योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले डेजर्ट चार्जर ब्रिगेड ने राजस्थान के जैसलमेर में रेत के टीलों पर 'योग इन ड्यून्स' कार्यक्रम का आयोजन कराया. इस कार्यक्रम में बॉर्डर पर तैनात जवान भारी संख्या में शामिल हुए. देखिए वीडियो-

Yoga Day 2019: बनारस में हो रहा है जलयोगा

राजस्थान के जैसलमेर में रेत के टीलों पर योगा करते भारतीय सेना के जवान

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

हर नागरिक अपने दिन की शुरुआत योग और प्रार्थना से करें: दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांचवें अतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि हर नागरिक को योग और प्रार्थना से अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने रांची में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘मैं भी अपना दिन योग और प्रार्थना से ही शुरू करता हूं. योग की शक्ति से रोग और परेशानियां भी दूर होती हैं. योग हमारे न सिर्फ शरीर के लिए बल्कि हमारे मन और बुद्धि के लिए भी काफी फायदेमंद है.’’

दास ने कहा कि योग को कुछ सालों पहले तक ऋषि मुनियों की साधना और स्वस्थ जीवन का आधार माना जाता था. वर्तमान समय में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की रगों में योग प्रवाहित हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग को विश्व भर में नया आयाम दिया है.

योग दिवस पर पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार रात रांची पहुंचेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मोदी गुरुवार रात दस बजे रांची पहुंचेंगे. उनका स्वागत झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जून सुबह रांची के प्रभात तारा ग्राउंड में कार्यक्रम में भाग लेंगे.

  • यहां करीब 40,000 लोगों के भाग लेने की संभावना है
  • 10,000 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और 4,500 लोगों ने पास मांगें हैं
  • कार्यक्रम स्थल पर 11 एंट्री गेट बनाए गए हैं
  • करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
  • कार्यक्रम के लिए 4,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे

शिल्पा शेट्टी योग के लिए तैयार

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्ठी भी योग दिवस के लिए तैयार हैं. शिल्पा ने सूरत में 3000 लोगों को योग के टिप्स दिए.

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने ऐसे किया योग

योग दिवस 2019 की थीम

हर साल योगा डे किसी ना किसी थीम पर मानाया जाता है.

  • 2015: सद्भाव और शांति के लिए योग (Yoga for Harmony and Peace)
  • 2016: युवाओं को कनेक्ट करें (Connect the youth)
  • 2017: स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for Health)
  • 2018: शांति के लिए योग (Yoga for Peace)
  • 2019: पर्यावरण के लिए योग (Yoga for Climate Action)

Published: 20 Jun 2019,03:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT