Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20196 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं 

6 अक्टूबर: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं 

6 अक्टूबर को ये मशहूर हस्तियां भी सेलिब्रेट करती हैं अपना बर्थडे

द क्विंट
भारत
Updated:
ये हस्तियां भी 6 अक्टूबर को सेलिब्रेट करती हैं अपना बर्थडे
i
ये हस्तियां भी 6 अक्टूबर को सेलिब्रेट करती हैं अपना बर्थडे
(फोटो कोलाजः Quint Hindi)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 अक्टूबर) भी!

विनोद खन्ना

विनोद खन्ना की खास अदा( फोटो:Twitter )

बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्‍टूबर को हुआ था. विनोद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1968 में फिल्म 'मन का मीत' से की थी. इस फिल्म में वह एक विलेन की भूमिका में नजर आए.

कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाने के बाद पहली बार 1971 में विनोद खन्ना बतौर हीरो फिल्म ‘हम तुम और वो’ में नजर आए. कुछ सालों तक उन्होंने फिल्मों से संन्यास लिया और इसी दौरान वो आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए.

कुछ सालों बाद विनोद ने फिल्मों में वापसी की और साल 2017 तक फिल्में करते रहे. लम्बे समय से कैंसर से जंग लड़ने के बाद 27 अप्रैल 2017 को मुम्बई के एचएन रिलायंस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

संजय मिश्रा

2015 में संजय मिश्रा को ‘आंखों देखी’ के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया था(फोटो: Twitter)

बॉलीवुड में कॉमेडी एक्टर के तौर पर मशहूर संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्‍टूबर को हुआ था. संजय ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल ‘चाणक्य’ से की थी. इससे पहले उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का कई बार मौका मिला.

संजय को साल 2006 में सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ और ‘धमाल’ में काम करने का मौका मिला. इसके अलावा वह 2015 में आई हिट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी नजर आए.

2015 में संजय मिश्रा को ‘आंखों देखी’ के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेयांग चैंग

मेयांग चैंग की खास अदाफोटो:Twitter

इंडियन टीवी होस्ट, एक्टर और सिंगर मेयांग चैंग का जन्म आज ही के दिन साल 1982 में हुआ था. चैंग इंडियन आइडल और झलक दिख ला जा के विनर रह चुके हैं.

चैंग ने डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की है. लेकिन म्यूजिक और एक्टिंग में शौक होने के कारण उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. चैंग सिर्फ सिंगर ही नहीं हैं, वो कई बड़े बैनर की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2017,12:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT