advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (6 अक्टूबर) भी!
बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर को हुआ था. विनोद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1968 में फिल्म 'मन का मीत' से की थी. इस फिल्म में वह एक विलेन की भूमिका में नजर आए.
कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाने के बाद पहली बार 1971 में विनोद खन्ना बतौर हीरो फिल्म ‘हम तुम और वो’ में नजर आए. कुछ सालों तक उन्होंने फिल्मों से संन्यास लिया और इसी दौरान वो आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए.
कुछ सालों बाद विनोद ने फिल्मों में वापसी की और साल 2017 तक फिल्में करते रहे. लम्बे समय से कैंसर से जंग लड़ने के बाद 27 अप्रैल 2017 को मुम्बई के एचएन रिलायंस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
बॉलीवुड में कॉमेडी एक्टर के तौर पर मशहूर संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर को हुआ था. संजय ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल ‘चाणक्य’ से की थी. इससे पहले उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का कई बार मौका मिला.
2015 में संजय मिश्रा को ‘आंखों देखी’ के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया था.
इंडियन टीवी होस्ट, एक्टर और सिंगर मेयांग चैंग का जन्म आज ही के दिन साल 1982 में हुआ था. चैंग इंडियन आइडल और झलक दिख ला जा के विनर रह चुके हैं.
चैंग ने डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की है. लेकिन म्यूजिक और एक्टिंग में शौक होने के कारण उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. चैंग सिर्फ सिंगर ही नहीं हैं, वो कई बड़े बैनर की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)