advertisement
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश लागू होने के पहले दिन जोखिम वाले देशों से यात्रा करने वाले कुल 6 लोग कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाए गए. सभी को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर संशोधित दिशानिर्देशों के लागू होने के बाद से जोखिम वाले देशों से आने वाले देशभर के विभिन्न हवाईअड्डों पर कुल 11 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें उतरी हैं. 3,476 यात्रियों को लेकर ये उड़ानें जोखिम वाले देशों से आधी रात से शाम चार बजे तक उतरीं.
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर के 23 देशों में इस वेरिएंट की पहचान हुई है. WHO चीफ ने ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने बताया है कि, इस वेरिएंट के और देशों में फैलने की आशंका है.
साथ ही डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि सिर्फ तमाम देशों में यात्रा प्रतिबंधों के जरिये दुनिया भर में कोविड-19 और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार को रोकना संभव नहीं है, इसके लिए हमें व्यापक इंतजाम करने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)