advertisement
भारत को दुश्मन से बचाते हुए भारतीय आर्मी के 60 जवान साल 2016 में शहीद हुए हैं. यह आंकड़ा 15 दिसंबर तक का है. जबकि साल 2014 में 32 जवान और 2015 में 33 जवान शहीद हुए थे.
इसके साथ ही इस साल जवानों के शहीद होने की वजह भी बढ़ गईं हैं. इसके पीछे सीजफायर उल्लंघन, घुसपैठ, एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई और आतंकवादी हमले वजह हैं.
साल 2016 में आतंकी हमलों की तादाद बढ़ी है. कश्मीर के मुद्दे की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल रहा है. इसका खामियाजा भारतीय आर्मी जवानों को भुगतना पड़ा है.
उरी हमले में भारत के 19 जवानों की जान चली गई थी. इसके कुछ ही दिनों बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर पाकिस्तान से बदला ले लिया था.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से भारत-पाक सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लघंन हो रहा है. सीमापार से आए दिन गोलीबारी, मोर्टार आदि चलाए जाते हैं. भारत भी जवाबी कार्रवाई करता रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)