Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IVF तकनीक की मदद से 72 साल की उमर में बनी मां, पूरा हुआ ‘अरमान’

IVF तकनीक की मदद से 72 साल की उमर में बनी मां, पूरा हुआ ‘अरमान’

46 साल से संतान सुख को तरस रहे दंपति की पूरी हुई इच्छा.

द क्विंट
भारत
Updated:
यही है वह खुशकिस्‍मत दंपति (फोटो: ANI)
i
यही है वह खुशकिस्‍मत दंपति (फोटो: ANI)
null

advertisement

एक बार फिर तकनीक ने कुदरत के नियम को मात दी है. पंजाब की 72 साल की महिला दलजिंदर कौर ने उम्र के इस पड़ाव पर अपनी पहली संतान को जन्म दिया है.

दलजिंदर की संतान की इच्छा इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ( IVF-टेस्ट ट्यूब) तकनीक की वजह से पूरी हो सकी. दलजिंदर और उनके 79 वर्षीय पति मोहिंदर सिंह गिल को शादी के 46 साल बाद मां-बाप बनने का सुख मिला.

IVF तकनीक से हुई इच्छा पूरी

हिसार में नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के डॉ. अनुराग बिश्नोई के अनुसार, ये महिला उनसे पहली बार 2013 में मिली थी. दलजिंदर और मोहिंदर 2013 से अमृतसर से हिसार इस ट्रीटमेंट के लिए आ-जा रहे थे.

दो बार आईवीएफ साइकल नाकाम रहने के बाद भी दंपति ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार बीते वर्ष जुलाई में दलजिंदर को कंसीव करने में कामयाबी मिली. उन्होंने 19 अप्रैल को स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. खास बात यह है कि ये बच्चा इसी दंपति के स्पर्म और एग से पैदा हुआ है. उन्होंने बच्चे का नाम अरमान रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2016,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT