advertisement
केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग में केंद्र कर्मचारियों के बढ़े वेतन को देने का रास्ता साफ कर दिया है. सरकार की तरफ से बताया गया कि 1 जनवरी से 7वें वेतन आयोग कि सिफारिशें लागू होंगी और इसका अगस्त के महीने में एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा.
यानी अगस्त में बढ़ी हुई सैलरी मिलने के साथ पिछले 7 महीने का एरियर भी मिल जाएगा. लेकिन इस रकम से जीपीएफ और नेशनल पेंशन स्कीम की किस्त भी कटेगी.
कैबिनेट ने 29 जून को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी थी और हाल ही में नोटिफिकेशन भी जारी किया था. जिसके बाद अब एक बार में एरियर देने का ऐलान किया गया है. 7वें वेतन आयोग से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 53 लाख पेंशनधारियों का लाभ पहुंचेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)