advertisement
दुबई में ओमन से छुट्टियां मनाकर लौट रहे लोगों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में करीब 12 भारतीय शामिल हैं. इसके अलावा 7 भारतीय घायल बताए जा रहे हैं. जिनमे से 4 भारतीयों को फर्स्ट ऐड के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और तीन का रशीद अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात की जानकारी दी.
इससे पहले दुबई में भारतीय दूतावास ने 8 लोगों की मौत की बात कही थी. दूतावास ने कहा, “हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों के मुताबिक अब तक यह पुष्टि की गई है कि दुबई बस दुर्घटना में 8 भारतीयों की मौत हो गई है. वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है और दूसरों को उनके परिवारों को सूचित करने के लिए और जानकारी का इंतजार कर रहा है.”
मनोरमा अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बस एक्सीडेंट में मारे गए लोगों में से 6 केरल के बताये जा रहे हैं.
किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. भारतीय दूतवास की तरफ से कहा गया है-
दुबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को 31 लोगों से भरी एक बस में अलग-अलग देशों के लोग थे और ईद की छुट्टियां मनाकर ओमान से लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक बस दुबई के शेख मोहम्मद बिन जायेद रोड पर रशीदिया मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल से भिड़ गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)