advertisement
जब देश कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की चुनौती में संकट भरे दौर से गुजर रहा है, और रोज ही संक्रमित और मृतक लोगों के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही हैं, ऐसे वक्त में इन सबके बीच कुछ राहत और सुकून देने वाली खबरें भी आ रही हैं. दिल्ली में 82 साल के एक COVID19 पॉजिटिव मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, और घर लौटने को तैयार हैं.
दिल्ली में लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 82 वर्षीय बुजुर्ग मरीज मनमोहन सिंह का इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की जी-तोड़ कोशिशों और स्वस्थ होने के मनमोहन के हिम्मत और जज्बे की बदौलत अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्हें अब जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए फाइव टी प्लान बनाया है. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना को मात देना है तो हमें पूरी तैयारी करनी होगी. अगर आप सोते रहे तो कोरोना आपको मात देगा. इसलिए कोरोना के खिलाफ जंग में हमने ये प्लान बनाया है.
पहला टी : टेस्टिंग - साउथ कोरिया की तरह दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जाएगी.
दूसरा टी : ट्रेसिंग - जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में कौन-कौन आया उनको ट्रेस किया जाएगा.
तीसरा टी : ट्रीटमेंट- लोगों की ट्रीटमेंट पर खास ध्यान दिया जाएगा. जिसके तहत दिल्ली के कई अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है.
चौथा टी : टीम वर्क- कोरोना को ठीक करने के लिए पूरी टीम की जरूरत होगी, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें सब मिलकर साथ काम करें. साथ ही डॉक्टर टीम का अहम हिस्सा हैं.
पांचवां टी : ट्रैंकिंग और मॉनिटरिंग- दिल्ली में जो प्लान बना है, उसे मॉनिटर करने का काम खुद अरविंद केजरीवाल करेंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना का रैंडम टेस्ट होगा,1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)