Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192G स्पेक्ट्रम मामला-  आरोपी राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स, जो अब छूट गए

2G स्पेक्ट्रम मामला-  आरोपी राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स, जो अब छूट गए

राजनेता, ब्यूरोक्रेट, कॉरपोरेट और मीडिया टू जी स्पेक्ट्रम मामले में सब कुछ था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
डीएमके को 2G स्पेक्ट्रम मामले में सबसे ज्यादा झटका लगा था
i
डीएमके को 2G स्पेक्ट्रम मामले में सबसे ज्यादा झटका लगा था
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

टू जी स्पेक्ट्रम मामले में सब कुछ था राजनेता, ब्यूरोक्रेट, कॉरपोरेट और मीडिया. लेकिन इसके साथ इसमें शामिल थी अकल्पनीय रकम और भयंकर शोर. जानकारों की मानें तो इसी वजह से मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार और कांग्रेस को भारी राजनीतिक नुकसान हुआ सरकार भी चली गई. पर आखिर में फैसला आया तो जस्टिस ओ पी सैनी की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सब के सब आरोपियों को बरी कर दिया, कहा सबूतों में दम नहीं. पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा इसी मामले में जेल गए, डीएमके सांसद कनिमोझी भी जेल गई, अब सब छूट गए हैं.

स्पेक्ट्रम मामला 2009 के जब सामने आया तो उसका सूत्रधार होने के आरोप ए राजा पर लगे. वो उस डीएमके के उभरते सितारे थे और प्रमुख दलित चेहरे थे. तमिलनाडु और डीएमके की राजनीति में उनका दबदबा बढ़ रहा था. कहा तो ये भी जाता है कि डीएमके ने दबाव डालकर ए राजा को टेलीकॉम मंत्रालय दिलवाया.

ए राजा द्रमुक राजनीति में तेजी से उभर रहे थे. 

फोटो:Twitter

डीएमके की राज्यसभा सांसद और कनिमोझी करुणानिधि भी छूट गई हैं. कनिमोझी डीएमके प्रमुख करुणनिधि की बेटी हैं. वह कलैनार टीवी की प्रोमोटर थीं.

कनिमोझी करुणानिधि भी 2जी घोटाले मामले में बरी हो गईं हैं 

(फोटो:Twitter)

ब्यूरोक्रेट्स

सिद्धार्थ बेहुरा

सिद्धार्थ बेहुरा, पूर्व टेलीकॉम सचिव (फोटो:Twitter)

कॉरपोरेट के दिग्गज

शाहिद बलवा

शाहिद बलवा, मैनेजिंग डायरेक्टर स्वान टेलीकॉमफोटो:Twitter

विनोद गोयनका

विनोद गोयनका, डायरेक्टर स्वान टेलीकॉम और मैनेजिंग डायरेक्टर डीबी रियल्टी फोटो:Twitter

संजय चंद्रा

संजय चंद्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर- यूनिटेक

(फोटो:Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूरेंद्र पीपरा

सूरेंद्र पीपरा, ग्रुप प्रेसिडेंट, रिलायंस एडीए ग्रुप  फोटो:Twitter

आसिफ बलवा

आसिफ बलवा, डायरेक्टर कुसेगांव फ्रूट एंड वेजिटेबल (फोटो:Twitter)

करीम मोरानी

करीम मोरानी, डायरेक्टर एमआईएस सिनेयुग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेडफोटो:Twitter

शरद कुमार,डायरेक्टर/प्रमोटर कलैनार टीवी प्राइवेट लिमिटेड

रवि कांत रुइया

रवि कांत रुइया,वाइस चेयरमैन, एस्सार ग्रुपफोटो:Twitter
अंशुमन रुइया,प्रमोटर, एस्सार ग्रुपफोटो:Twitter

कंपनियां

रिलायंस टेलीकॉम

स्वान टेलीकॉम

यूनिटेक वायरलेस लिमिटेड

लूप टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड

लूप मोबाइल लिमिटेड

एस्सार टेलीहोल्डिंग लिमिटेड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Dec 2017,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT