advertisement
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया है. महेश शर्मा में पुलिस में शिकायत की थी एक महिला उनको ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. आरोप है कि वो महिला महेश शर्मा को एक स्टिंग वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक पत्रकार और महेश शर्मा के बीच बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसको देखने के बाद कोई आपत्तिजनक चीज नहीं नजर आई. फिलहाल पुलिस महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
महेश शर्मा के मुताबिक कुछ लोग उनसे चुनाव के पहले मिले थे और चुनाव में मदद करने की बात की थी. फिर कुछ दिन बाद उनके पास फोन आया कि आपका स्टिंग कर लिया है आप हमें 2 करोड़ रुपये दे नहीं तो वो वीडियो वायरल कर देंगे.
ये भी पढ़ें- सांसद उदित राज ने बीजेपी को दिया सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम
सोमवार को वो महिला महेश शर्मा के दफ्तर पहुंचीं, तभी महेश शर्मा ने पुलिस को बुला लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को महिला के पास से एक स्टिंग डिवाइस भी मिला है. पुलिस के मुताबिक महिला के साथ 3-4 लोग और मिले हुए हैं, जो इस स्टिंग की धमकी देकर लोगों से पैसे की उगाही करते हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)