advertisement
अगर आपने अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार से अबतक लिंक नहीं कराया है, तो अब आपके पास सिर्फ 31 मार्च तक का ही वक्त है. मतलब अब इन सेवाओं को आधार से लिंक करने के लिए समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल फोन जैसी कई तरह की सुविधाओं से आधार को जोड़ने के लिए तय की गई समय सीमा 31 मार्च 2018 से आगे बढ़ाने की अपील खारिज कर दी है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच ने गुरुवार को आधार पर चल रही सुनवाई में ये फैसला किया. हालांकि दीपक मिश्रा की बेंच ने इस बात पर भी जोर दिया कि आधार एक्ट 2016 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं कि सुनवाई पूरी करते वक्त सभी मुद्दों और पक्षों की बातों का ध्यान रखा जाएगा.
अब आप घर बैठे सिर्फ 3 मिनट में आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करा सकते हैं. दरअसल, कई टेलीकॉम कंपनियों ने IVRS प्रोसेस (इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम) के तहत आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए 14546 टोल फ्री नंबर जारी किया है. मोबाइल यूजर्स अपने फोन पर 14546 कॉल करके घर बैठे आधार को मोबाइल से आसानी से लिंक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
आधार कार्ड पर UIDAI की चेतावनी, ये बातें बिलकुल मत कीजिए वरना....
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)