Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UIDAI चेहरे से करेगा आधार कार्ड का सत्यापन, ऐसे करें डाउनलोड

UIDAI चेहरे से करेगा आधार कार्ड का सत्यापन, ऐसे करें डाउनलोड

नए सिम, बैंक आदि में पहचान के तौर पर दिए जाने वाले आधार कार्ड के साथ यह नया फीचर लागू हो गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी जानें यहां 
i
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी जानें यहां 
(फोटो: iStock/Altered by The Quint)

advertisement

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UDIAI) आधार की सुरक्षा के लिए नए नियम लेकर आया है. आधार के किसी भी इस्तेमाल के लिए अब चेहरे की पहचान होना भी जरूरी होगा. नए सिम, बैंक आदि में पहचान के तौर पर दिए जाने वाले आधार कार्ड (Aadhaar Card Face Verification) के साथ यह नया फीचर लागू हो गया है.

आधार कार्ड के नए अपडेट (Aadhaar Card Update) के कारण लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं आखिर कैसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से फेस पहचान कर आधार कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑनलाइन आधार कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड

  1. चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट खुलने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड सेक्शन पर जाएं. यहां आपको Face आधार डाउनलोड लिखा आएगा.
  3. आपको अपना आधार कार्ड या इनरोलमेंट आईडी डालना होगा और नीचे दिए गए Authentication टाइप में अपना फेस चुनना है.
  4. इसके बाद लैपटॉप या मोबाइल का कैमरा चालू हो जाएगा. यहां आपको अपना फेस दिखाना है और फेस दिखाने के कुछ टाइम के अंदर ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

UIDAI का कहना है कि यह फीचर आधार की सुरक्षा को एक एक्‍स्‍ट्रा लेयर देता है. दरअसल कुछ मामलों में बुजुर्गों के उम्र की वजह से फिंगर प्रिंट मिट गए थे और उन्हें आधार सत्यापन से बाहर कर दिया गया. ऐसे में यह फीचर इन परेशानियों में मददगार साबित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT