advertisement
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UDIAI) आधार की सुरक्षा के लिए नए नियम लेकर आया है. आधार के किसी भी इस्तेमाल के लिए अब चेहरे की पहचान होना भी जरूरी होगा. नए सिम, बैंक आदि में पहचान के तौर पर दिए जाने वाले आधार कार्ड (Aadhaar Card Face Verification) के साथ यह नया फीचर लागू हो गया है.
आधार कार्ड के नए अपडेट (Aadhaar Card Update) के कारण लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं आखिर कैसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से फेस पहचान कर आधार कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड.
UIDAI का कहना है कि यह फीचर आधार की सुरक्षा को एक एक्स्ट्रा लेयर देता है. दरअसल कुछ मामलों में बुजुर्गों के उम्र की वजह से फिंगर प्रिंट मिट गए थे और उन्हें आधार सत्यापन से बाहर कर दिया गया. ऐसे में यह फीचर इन परेशानियों में मददगार साबित होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)