Aadhaar: घर बैठे ऐसे बुक करें Aadhaar Seva Kendra का Appointment

Aadhaar card: UIDAI आधार सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Aadhaar: घर बैठे ऐसे बुक करें Aadhaar Seva Kendra का Appointment
i
Aadhaar: घर बैठे ऐसे बुक करें Aadhaar Seva Kendra का Appointment
(फोटो: iStock/Altered by The Quint)

advertisement

Aadhar Card Update or Correct Address, Name: UIDAI ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) धारकों को बड़ी राहत दी है. अब आप घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) अपडेट कर सकते हैं.

बता दें UIDAI ने बीच में पते को छोड़कर अन्य सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स आधार में ऑनलाइन अपडेट कराने की सुविधा
बंद कर दी थी. यानी नागरिक आधार में केवल पते को घर बैठे अपडेट करा सकते थे.

वहीं अगर आपको अपने आधार (Aadhaar) में किसी भी तरह का अपडेट करना है या कोई बदलाव करना है तो आप अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर सेवा पाने के लिए अपना अप्वाइंटमेंट या अपनी बारी की बुकिंग ऑनलाइन (Online Booking) कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UIDAI आधार सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज खुलेगा. इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar.
  • इस पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें.
  • अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें.
  • यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा.
  • इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट डिटेल मिल जाएगा.

यहां जरूरी ध्यान देने वाली बात यें है कि ऑनलाइन अपडेशन के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हो क्योंकि आपके सभी ओटीपी उसी नंबर जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT