Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पोस्ट अॉफिस में भी बनेगा आधार, जानिए आधार से जुड़े सवालों के जवाब

पोस्ट अॉफिस में भी बनेगा आधार, जानिए आधार से जुड़े सवालों के जवाब

सरकार ने अभी 6,500 से ज्यादा डाकघरों में आधार नामांकन केंद्र बना दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सरकार ने अभी 6,500 से ज्यादा डाकघरों में आधार नामांकन केंद्र बना दिया है.
i
सरकार ने अभी 6,500 से ज्यादा डाकघरों में आधार नामांकन केंद्र बना दिया है.
(फोटो: Reuters)

advertisement

मोबाइल नंबर हो या बैंक अकाउंट, आधार से लिंक करने की फिलहाल कोई डेडलाइन नहीं है. लगातार ये दावा किया जा रहा था कि अभी भी बहुत से लोग आधार से नहीं जुड़ पाए हैं. एेसे में सरकार ने आधार बनवाने और उसे अपडेट करने के लिए अब पोस्ट ऑफिस का भी सहारा लिया है. सरकार ने अभी 6,500 से ज्यादा डाकघरों में आधार नामांकन केंद्र बना दिया है. यूआईडीएआई के मुताबिक जल्द ही करीब 13,000 डाकघरों में इसकी सुविधा होगी.

बता दें कि बैंक खाते और मोबाइल को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, अब इस मामले में संविधान पीठ का फैसला आने तक किसी भी तरह की डेडलाइन हटा दी गई है.

यही नहीं सरकार ने पोस्ट ऑफिस से आधार बनवाने को लेकर विज्ञापन भी दे रही है. विज्ञापन में कई अहम सवालों के जवाब भी दिए गए हैं.

आइये जानते हैं आधार से जुड़े कुछ सवाल?

सवाल- मैं आधार कार्ड बनवाना चाहती हूं और मेरा भाई अपने आधार डिटेल को अपडेट करना चाहता है. मुझे आधार केंद्र का पता कहां मिलेगा?

जवाब- अभी किन-किन डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने या पुराने कार्ड में कुछ बदलाव करवाने की सुविधा उपलब्ध है, इसकी पूरी सूची uidai.gov.in पर उपलब्ध है. आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी पा सकते हैं.

आधार सर्विस के लिए क्या चार्ज लगता है?

सवालः डाकघरों में उपलब्ध आधार सेवाओं के लिए क्या चार्ज देना होगा

जवाबः आधार रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है. आधार डेटा को अपडेट करने का शुल्क 29.50 रुपये है जिसमें टैक्स भी शामिल है. पैसे देने के बाद रसीद लेना नहीं भूलें.

सवालः क्या मैं डाकघर में जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करवा सकता हूं?

जवाबः हां. इसके लिए नजदीकी डाकघर के आधार केंद्र जा सकते हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या आधार में बदला सकते हैं नाम?

अक्सर आधार में नाम और पता बदलने को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठते रहते हैं. ऐसे में यूआईडीएआई ने इन सवालों का भी जवाब देने की कोशिश की है.

सवालः हाल ही में मेरी शादी हुई है और मैं आधार में अपना नाम एवं पता अपडेट करवाना चाहता हूं. मुझे कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स देने होंगे?

जवाबः यूआईडीएआई पहचान के प्रमाण (आईडी प्रूफ) के रूप में 18 दस्तावजों और ऐड्रेस प्रूफ के लिए 35 डॉक्युमेंट्स स्वीकार करता है. आप नाम के लिए किसी एक पहचान प्रमाण पत्र एवं पता बदलवाने के लिए कोई एक ऐड्रेस प्रूफ दे सकते हैं. कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स स्वीकार हो सकते हैं, इसकी जानकारी https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf से ले सकते हैं.

बच्चे का आधार कैसे बनवाऊं?

सवालः मेरे पास बच्चे के नाम का कोई पता या पहचान प्रमाण पत्र नहीं है. मैं अपने बच्चे के आधार के लिए आवदेन कैसे करूं?

जवाबः बच्चों का आधार नामांकन माता/पिता में से एक के आधार से जोड़ा जाता है. इसके लिए कोई एक संबंधित पहचान दस्तावेज (पीओआर) जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट के साथ कोई भी आधार केंद्र जाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT