advertisement
दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. AAP की 2013 के बाद से लगातार ये तीसरी जीत है. अब बारी है, तीसरी बार सरकार बनाने की. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें, जिसको ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. ऐसे में पार्टी के गेस्ट लिस्ट पर सबकी नजर रहने वाली हैं.
दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के सिवा किसी बाहरी नेता को न्योता नही दिया है. रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में पार्टी ने पूरी दिल्ली को इनवाइट किया है, जिनमें दिल्ली के स्कुलों के शिक्षकों को खास तौर पर बुलाया गया है. AAP का चुनाव में शिक्षा का मुद्दा उन बड़े मुद्दो में से एक था, जिसके बदौलत AAP को वापस सत्ता में आने का मौका मिला.
लगातार दो बार मोदी लहर को रोकने मे कामयाब रही आम आदमी पार्टी पर सबकी निगाहें टिकी थीं, कि वो झारखंड और महाराष्ट्र के तर्ज पर समारोह में अन्य दलों के नेताओं को बुला सकती है. लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा है. हालांकि पार्टी ने अपने सभी सांसदो को समारोह में आने को कहा है.
दरअसल दिल्ली में जब चुनाव नतीजे आ रहे थे, तो पूरा मीडिया आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तैनात था. यहां पहुंचते ही मीडिया को केजरीवाल तो नहीं दिखे, लेकिन केजरीवाल के रूप में एक छोटा सा बच्चा नजर आया, जिसके बाद सभी के कैमरे इस बेबी केजरीवाल की तरफ घूमने लगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी, कि केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल में नए लोगों को कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार की कैबिनेट में वही पुरानी टीम दिखेगी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने 12 फरवरी को बताया था कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सिसोदिया ने ये भी जानकारी दी थी कि केजरीवाल के साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे होगा.
बता दें कि 70 विधानसभा सीट में आमआदमी पार्टी को 62 सीटों पर शानदार जीत मिली थी, जबकी बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें नसीब हुई थीं. दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खाता भी नही खोल पाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)