advertisement
चुनाव आयोग की ईवीएम को हैक करने की खुली चुनौती के बाद राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने को कहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर अवैज्ञानिक बातें करने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग EVM को खोलने नहीं देगा तो क्या मंत्र पढ़कर हैकिंग की जाएगी.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग अवैज्ञानिक और अतार्किक बातें कर रहा है. अगर मशीन छूने नहीं दी जाएगी तो EVM की गड़बड़ी का खुलासा कैसे होगा? सिंह ने कहा कि आयोग की चुनौती तो ऐसी है जैसे हाथ-पैर बांधकर समुद्र पार करने की चुनौती दी जा रही है.
चुनाव आयोग की चुनौती पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हर बात के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है. अब आम आदमी पार्टी मशीन को हैक करके दिखाए और चुनाव आयोग के ओपन चैलेंज में साबित करे कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है.
चुनाव आयोग की चुनौती के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से बयान आने पर पार्टी से बगाबत कर चुके कपिल मिश्रा ने कहा कि AAP ईवीएम के बहाने जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को EVM पर भरोसा नहीं है तो वह पांच सैंपल सीटों पर इस्तीफा देकर बैलट से चुनाव लड़ लें, उन्हें खुद हकीकत मालूम हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)