Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP की EVM को BJP ने बताया खिलौना, पूर्व EC ने कहा- डेमो बेमतलब

AAP की EVM को BJP ने बताया खिलौना, पूर्व EC ने कहा- डेमो बेमतलब

कपिल मिश्रा ने कहा- केजरीवाल को गड़बड़ियां निकालने की आदत

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी को लेकर दिए गए डेमो पर राजनीतिक दलों के साथ साथ टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की ईवीएम को न सिर्फ खिलौना बताया बल्कि चुनाव आयोग से उसकी शिकायत कर मान्यता रद्द किए जाने की भी मांग की है.

चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से डेमो ईवीएम पर नहीं बल्कि प्रोटोटाइप (डमी) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से किया गया है. दिल्ली बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी की शिकायत की है.

चुनाव आयोग से की AAP की शिकायतः मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रतिनिधमंडल के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने जो किया वो निंदनीय है.

हालांकि मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी है, जिसके आधार पर आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की है.

भ्रष्टाचार के आरोप से बचने के लिए AAP लाई खिलौनाः बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक विजेंद्र सिंह ने कहा कि केजरीवाल की खुद की कुर्सी खतरे में है इसलिए वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

गुप्ता ने कहा कि जब AAP ने दिल्ली में 67 सीटें जीती थीं तब क्या उन्होंने ईवीएम हैक करके जीत हासिल थी. तब क्या उन्होंने कोडिंग के जरिए वोट हासिल किए थे. सिंह ने कहा कि अब जब मुद्दा भ्रष्टाचार का है तब जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. AAP का डेमो ख्याली पुलाव है. वह अपने घर से खिलौने लाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि केजरीवाल की कुर्सी खतरे में है.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल जनता की उंगली में भी बता सकते हैं गड़बड़ीः कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली विधानसभा में हुए ईवीएम से छेड़छाड़ के डेमो को खारिज किया. उन्होंने कहा ईवीएम में छेड़छाड़ की बात गलत है. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल की थी जोकि ईवीएम में छेड़छाड़ करके हासिल नहीं की गई थी.

कपिल मिश्रा ने कहा- यह सब सिर्फ एक व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) को बचाने के लिए किया जा रहा है. ईवीएम पर आरोप गलत है. अब जनता केजरीवाल के नाम पर वोट नहीं देती. केजरीवाल को सबमें गड़बड़ी बताने की आदत है, वह कल को यह भी कह सकते हैं कि जनता की उंगली में गड़बड़ी है वह गलत बटन दबा देती है.

कपिल ने कहा कि केजरीवाल को पार्टी की कमियों पर गौर करना चाहिए. क्योंकि हालात ये हैं कि अब केजरीवाल के नाम पर जनता वोट देने को तैयार नहीं है. उन्होंने दिल्ली नगर निगम के चुनावों के दौरान का किस्सा बताते हुए कहा कि उस वक्त पार्टी के कई प्रत्याशियों ने उनसे कहा था कि अरविंद केजरीवाल को कहो- जनता को फोन न करें, नहीं तो पब्लिक वोट नहीं देगी.

अपनी EVM से डेमो का कोई मतलब नहींः पूर्व चुनाव आयुक्त

पूर्व चुनाव आयुक्त एन गोपाल स्वामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने खुद की मशीन लाकर डेमो करके दिखाया. वो ईवीएम इलेक्शन कमीशन का नहीं था. उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि इलेक्शन कमीशन का ईवीएम हैक हो सकता है या नहीं. इसलिए जिसको लगता है कि वह इलेक्शन कमीशन का ईवीएम हैक कर सकता है, उसे इलेक्शन कमीशन की ईवीएम हैक करके दिखाना चाहिए.

उन्होंने साफ कहा कि आलतू-फालतू ईवीएम से डेमो दिखाकर कुछ नहीं होगा. इलेक्शन कमीशन पहले ही ईवीएम से छेड़छाड़ करने की चुनौती दे चुका है.जब वो तय करें ,तब वहां जाकर छेड़छाड़ करें. अपनी खुद की ईवीएम में आप छेड़छाड़ करके दिखा रहे हैं उससे कुछ हासिल नहीं होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 May 2017,05:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT