Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आम आदमी पार्टी ने घोषित किए दिल्ली के 70 उम्मीदवार, पूरी लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने घोषित किए दिल्ली के 70 उम्मीदवार, पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आम आदमी पार्टी ने घोषित किए दिल्ली के 70 उम्मीदवार, पूरी लिस्ट
i
आम आदमी पार्टी ने घोषित किए दिल्ली के 70 उम्मीदवार, पूरी लिस्ट
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए जारी इस लिस्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने इस लिस्ट के जारी होने के बाद ट्वीट कर कहा, ''सभी को शुभकामनाएं. बेपरवाह मत होना. काफी मेहनत करो. लोगों को AAP और आप पर काफी भरोसा है.''

इस लिस्ट को लेकर मनीष सिसोदिया ने बताया, ''46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए गए हैं. 15 मौजूदा विधायकों को रिप्लेस किया गया है. 9 सीटें जो खाली थीं, उनको नए उम्मीदवारों को दिया गया है.''

(फोटो: क्विंट हिंदी)
लिस्ट के मुताबिक, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती, राघव चड्ढा राजिंदर नगर, दिलीप पांडे तीमारपुर, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, आतिशी कालकाजी, अमानतुल्लाह खान ओखला और राम निवास गोयल शाहदरा से चुनाव लड़ेंगे.

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में AAP को 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Jan 2020,07:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT