advertisement
हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में आम आदर्मी पार्टी ने 6 अप्रैल यानी बुधवार को मंडी में रोड शो के साथ चुनावी शखंनाद कर दिया. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आम लोग हैं. हम नहीं जानते राजनीति कैसे की जाती है. केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने पंजाब में सिर्फ 20 दिनों में भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है. अब क्रांति हिमाचल प्रदेश में भी होनी चाहिए.
केजरीवाल ने रोड़शो को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों के लिए काम करना, स्कूल बनाना और भ्रष्टाचार खत्म करना जानते हैं. भगवंत मान के सीएम बनने के बाद से हमने पंजाब में सिर्फ 20 दिनों में भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है. अब 'क्रांति' हिमाचल प्रदेश में भी होनी चाहिए.
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने पंजाब में सरकार बना कर 20 दिनों में भ्रष्ट्राचार खत्म कर दिया तो इन्होंने 75 सालों में क्यों नहीं किया. क्योंकि हमारी नियत साफ है. हम ईमानदार हैं. पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया फिर पंजाब में. अब यहां खत्म करना है कि नहीं करना.
आम आदमी पार्टी के पर खालिस्तान समर्थन और द कश्मीर फाइल्स फिल्म के विरोध को लेकर केजरीवाल के खिलाफ हिंदू संगठन लामबंद हुए हैं. इस दौराना हिंदू जागरण मंच ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल खालिस्तान के समर्थन और कश्मीर फाइल्स व कश्मीरी पंडितों के विरोध के लिए सार्वजनिक मंच से माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें हिमाचल में आम आदमी पार्टी का प्रचार करने नहीं दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)