advertisement
एमसीडी चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. AAP के नेता अमानतुल्ला खान ने PAC की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अमानतुल्ला कुमार विश्वास पर आरोप लगा रहे थे कि वो आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर PAC की बैठक चल रही थी. इसी बैठक में केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, आशुतोष, संजय सिंह और गोपाल राय भी मौजूद थे. इसी बैठक के बीच में अमानतुल्ला इस्तीफा देकर बाहर आ गए.
बैठक के दौरान भी अमानतुल्ला खान ने कई बार अपने बयान को दोहराया और इसके बाद अपना इस्तीफा दे दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)