advertisement
आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान और दिल्ली से पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेताओं के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है, जो पिछले छह महीने से कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर बैठे हुए हैं.
मोदी को लिखे पत्र में, लोकसभा सांसद भगवंत मान और विधायक चड्ढा ने कहा कि पंजाब के साथ ही कई अन्य राज्यों के किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर पिछले छह महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आप नेताओं ने कहा कि हालांकि समस्या का समाधान निकालने के लिए किसान प्रतिनिधियों और सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.
उन्होंने कहा, सरकार ने 22 जनवरी से किसानों के साथ बातचीत करने का कोई प्रयास नहीं किया है, जो किसानों और देश के हित में नहीं है. आप नेताओं ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और कृषि के बिना इस देश की कल्पना नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा कि मौजूदा कोविड महामारी के दौरान कृषि को छोड़कर सभी क्षेत्रों में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा, कृषि क्षेत्र की मजबूती के साथ, पंजाब और देश के बाकी हिस्सों का ग्रामीण बुनियादी ढांचा बच गया है.
उन्होंने पत्र में कहा, अपने भविष्य को लेकर चिंतित देश के बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं सहित देश के किसान अपना घर छोड़कर दिल्ली की सीमाओं पर बस गए हैं, जो मानवाधिकारों के भी खिलाफ है.
आप नेताओं ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा कि, अब किसान नेताओं ने एक बार फिर बातचीत का आह्वान किया है, प्रधानमंत्री को भी विनम्रता और उदारता के साथ निमंत्रण को स्वीकार करना चाहिए और स्थायी रूप से हल करते हुए इस मुद्दे पर बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)