Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AAP नेता आतिशी के घर दोबारा पहुंची क्राइम ब्रांच, MLA खरीद-फरोख्त मामले में दिया नोटिस

AAP नेता आतिशी के घर दोबारा पहुंची क्राइम ब्रांच, MLA खरीद-फरोख्त मामले में दिया नोटिस

AAP minister Atishi: एक दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली शराब घोटाले में लगाए गए आरोपों पर AAP नेता आतिशी ने क्या जवाब दिया?</p></div>
i

दिल्ली शराब घोटाले में लगाए गए आरोपों पर AAP नेता आतिशी ने क्या जवाब दिया?

(फोटो- ट्विटर/AAP)

advertisement

क्राइम ब्रांच के अधिकारी आज यानी 4 फरवरी को AAP की मंत्री आतिशी (Atishi) के आवास पर दोबारा पहुंचे. अधिकार ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आतिशी को नोटिस दिया. बता दें, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली बीजेपी इकाई ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक शिकायत पत्र सौंपी और AAP के आरोपों की जांच करने को कहा.

क्राइम ब्रांच के अधिकारी घर के बाहर इंतजार करते रहे क्योंकि वह अपने घर पर मौजूद नहीं थीं. दिल्ली की मंत्री आतिशी और AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गए हुए थे.

हालांकि,उन्होंने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस प्राप्त करने के निर्देश दिए. शनिवार यानी 3 फरवरी को भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी नोटिस देने के लिए उनके घर गए थे, लेकिन उनके चंडीगढ़ में होने के कारण लौट गए थे.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा...

"टीम आतिशी को नोटिस देने के लिए दोबारा जाएगी. आज सुबह वह अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं."

AAP नेता जैस्मिन शाह ने कहा "कल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आई थी... नोटिस का कोई मतलब नहीं है, इसमें FIR का कोई जिक्र नहीं, यह कोई समन या प्रारंभिक जांच नहीं है, और इसमें आईपीसी या सीआरपीसी की किसी भी धारा का कोई उल्लेख नहीं है. यह सिर्फ एक सादे कागज पर एक पत्र है...क्राइम ब्रांच अधिकारी ऐसा क्यों करना चाहते थे बिना किसी कानूनी आधार के वे केवल मुख्यमंत्री को नोटिस सौंपें?..."

एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल को भी मिला नोटिस

इससे एक दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे उनके दावों की जांच में तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा...

"मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है. इनका क्या कसूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना. पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस किस्म की नौटंकी करवाई जा रही है. इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है. इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि “आप” के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों?"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधायक खरीदने का लगाया था आरोप

27 जनवरी को, केजरीवाल और आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी पर AAP सरकार को गिराने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप में कहा बीजेपी प्रत्येक विधायक को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट का ऑफर किया था.

बीजेपी ने आरोपों को खारिज कर दिया था, उन्हें इसे झूठ और निराधार बताया था, और मुख्यमंत्री को अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT