advertisement
क्राइम ब्रांच के अधिकारी आज यानी 4 फरवरी को AAP की मंत्री आतिशी (Atishi) के आवास पर दोबारा पहुंचे. अधिकार ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आतिशी को नोटिस दिया. बता दें, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली बीजेपी इकाई ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक शिकायत पत्र सौंपी और AAP के आरोपों की जांच करने को कहा.
क्राइम ब्रांच के अधिकारी घर के बाहर इंतजार करते रहे क्योंकि वह अपने घर पर मौजूद नहीं थीं. दिल्ली की मंत्री आतिशी और AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गए हुए थे.
हालांकि,उन्होंने अपने कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस प्राप्त करने के निर्देश दिए. शनिवार यानी 3 फरवरी को भी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी नोटिस देने के लिए उनके घर गए थे, लेकिन उनके चंडीगढ़ में होने के कारण लौट गए थे.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा...
AAP नेता जैस्मिन शाह ने कहा "कल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आई थी... नोटिस का कोई मतलब नहीं है, इसमें FIR का कोई जिक्र नहीं, यह कोई समन या प्रारंभिक जांच नहीं है, और इसमें आईपीसी या सीआरपीसी की किसी भी धारा का कोई उल्लेख नहीं है. यह सिर्फ एक सादे कागज पर एक पत्र है...क्राइम ब्रांच अधिकारी ऐसा क्यों करना चाहते थे बिना किसी कानूनी आधार के वे केवल मुख्यमंत्री को नोटिस सौंपें?..."
इससे एक दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे उनके दावों की जांच में तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा...
27 जनवरी को, केजरीवाल और आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी पर AAP सरकार को गिराने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप में कहा बीजेपी प्रत्येक विधायक को 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट का ऑफर किया था.
बीजेपी ने आरोपों को खारिज कर दिया था, उन्हें इसे झूठ और निराधार बताया था, और मुख्यमंत्री को अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)