Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब चुनाव के लिए AAP ने खोले पत्ते, पहली लिस्‍ट में 19 कैंडिडेट

पंजाब चुनाव के लिए AAP ने खोले पत्ते, पहली लिस्‍ट में 19 कैंडिडेट

लिस्ट में मशहूर वकील एचएस फुल्का को शामिल किया गया है, फुल्का इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव हार चुके थे.

आईएएनएस
भारत
Published:


पंजाब की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः ANI)
i
पंजाब की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः ANI)
null

advertisement

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी.

पार्टी ने मशहूर वकील एचएस फुल्का को भी टिकट दिया है. फुल्का लुधियाना जिले के डाखा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले फुल्का 2014 में लुधियाना से लोकसभा चुनाव हार गए थे. उनके साथी वकील हिम्मत सिंह शेरगिल मोहाली के सासनगर से उम्मीदवार होंगे.

लिस्ट में शामिल अन्य उम्मीदवारों में सज्जन सिंह चीमा (सुल्तानपुर लोधी), जगदीप सिंह बरार (श्री मुक्तसर साहिब), रुपिंदर कौर (बठिंडा ग्रामीण), हरजोत सिंह बैंस (साहनेवाल), गोविंद सिंह शामपुरा (फतेहगढ़ चूड़ियान), पूर्व ब्रिगेडियर राज कुमार (बालाचूर) तथा पूर्व सांसद मोहन सिंह फालियानवाला (फिरोजपुर ग्रामीण) शामिल हैं.

पंजाब में AAP की दावेदारी मजबूत

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरी है. राज्य में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने की संभावना है. पहली बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. इसके अलावा दो अन्य दावेदार अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT