advertisement
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी.
पार्टी ने मशहूर वकील एचएस फुल्का को भी टिकट दिया है. फुल्का लुधियाना जिले के डाखा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले फुल्का 2014 में लुधियाना से लोकसभा चुनाव हार गए थे. उनके साथी वकील हिम्मत सिंह शेरगिल मोहाली के सासनगर से उम्मीदवार होंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरी है. राज्य में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने की संभावना है. पहली बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. इसके अलावा दो अन्य दावेदार अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)