advertisement
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव मैदान में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वो जाति-धर्म से ऊपर उठते हुए दिल्ली में आप की अरविंद केजरीवाल सरकार के काम को देखकर वोट दे.
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में निकाय चुनाव के लिये पार्टी का 27 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया. सिंह ने कहा कि नगर निगम और नगर निकाय विकास को लेकर पार्टी का दर्शन मोहल्ला स्वराज पर आधारित है. इस दर्शन का बड़ा पहलू यह है कि मोहल्ले के लोग तय करेंगे कि नगर निगम का बजट कहां और किन कामों पर खर्च हो.
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ईमानदारी से सरकार चलाकर पूरे देश में विकास का एक मॉडल पेश किया है. लिहाजा जनता से अपील है कि वह जाति-धर्म से ऊपर उठते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम देखकर उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोट दे.”
घोषणा पत्र में सफाई कर्मियों की स्थायी नियुक्ति करने, दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह नगरीय निकाय द्वारा संचालित स्कूलों को अत्याधुनिक बनाने के साथ-साथ सफाई, सड़क, पीने का साफ पानी जैसी बुनियादी जरुरतों को पूरा करने के वादे भी किये गये हैं.
सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी की निकाय चुनाव में जीत होने पर पार्टी के घोषणापत्र के एक-एक वायदे को पूरा किया जाएगा.
लखनऊ से मेयर पद प्रत्याशी प्रियंका माहेश्वरी को लेकर पार्टी में नाराजगी के बारे में सिंह ने कहा कि प्रियंका का चयन मेयर प्रत्याशी के रुप में नियमों के मुताबिक जिला कार्यकारिणी सदस्यों के बहुमत के आधार पर जोन कमेटी को भेजा गया था. उसे स्क्रीनिंग कमेटी से अनुमोदन भी मिल गया था, इसलिए मेयर प्रत्याशी के नाम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)