गोवा में AAP के CM उम्मीदवार गोम्‍स को ACB ने भेजा समन

AAP ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्‍स को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था.

द क्विंट
भारत
Published:
‘आप’ ने एल्विस गोम्‍स को गोवा में बनाया CM उम्मीदवार (फोटो: फेसबुक/Elvis Gomes)
i
‘आप’ ने एल्विस गोम्‍स को गोवा में बनाया CM उम्मीदवार (फोटो: फेसबुक/Elvis Gomes)
null

advertisement

गोवा में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार एल्विस गोम्‍स को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने समन भेजा है.

एसीबी ने एल्विस गोम्‍स को हाउसिंग घोटाला मामले में 26 दिसंबर को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने पूर्व नौकरशाह गोम्‍स को बीते मंगलवार को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था.

एल्विस के नाम का ऐलान पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया था. दिल्ली के बाद गोवा पहला ऐसा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है.

5 अक्टूबर को जॉइन की थी 'आप'

53 साल के एल्विस गोम्‍स ने इसी साल 5 अक्टूबर को 'आप' की सदस्यता ली थी. गोम्स गोवा में आईजी (जेल), शहरी विकास सचिव जैसे कई प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं. वे गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT